script132 टन अवैध कोयला व मशीनरी जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार | 132 tonnes of illegal coal and machinery seized, four accused arrested | Patrika News
बाड़मेर

132 टन अवैध कोयला व मशीनरी जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

टोल प्लाजा के पास एक होटल के पीछे बने बाड़े में दबिश देकर 132 टन अवैध कोयला, एक बेको लोडर मशीन व एक डंपर जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी होटल में पुलिस ने सात दिन पहले कार्रवाई कर बड़ी मात्रा अवैध ज्वलनशील केमिकल जब्त किया था।

बाड़मेरMar 28, 2024 / 11:13 pm

Mahendra Trivedi

इसी होटल में पुलिस ने सात दिन पहले कार्रवाई कर बड़ी मात्रा अवैध ज्वलनशील केमिकल जब्त किया था

इसी होटल में पुलिस ने सात दिन पहले कार्रवाई कर बड़ी मात्रा अवैध ज्वलनशील केमिकल जब्त किया था

भूंका भगतसिंह टोल प्लाजा के पास कार्रवाई

सिणधरी थाना पुलिस ने गुरूवार को भूंका भगतसिंह टोल प्लाजा के पास एक होटल के पीछे बने बाड़े में दबिश देकर 132 टन अवैध कोयला, एक बेको लोडर मशीन व एक डंपर जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी होटल में पुलिस ने सात दिन पहले कार्रवाई कर बड़ी मात्रा अवैध ज्वलनशील केमिकल जब्त किया था।
सिणधरी एसएचओ सुरेश सारण ने बताया कि सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा के निर्देशन में इंडियन होटल के पीछे बने बाड़े में दबिश दी गई। पुलिस ने बिहार के मोतीहर निवासी रमेश व विकास तथा बीकानेर के जामसर निवासी मुनाफ व मकबुल को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से कोयले की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
नहीं थम रहा काला कारोबार

मेगा हाइवे के किनारे चल रहे होटल-ढाबों पर कोयला, गैस व केमिकल का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। भूंका भगतसिंह से रामजी का गोल तक हाइवे किनारे चलने वाले होटल-ढाबों की आड़ में लोग अवैध कारोबार कर रहे है।
इसी होटल पर सात दिन में दूसरी कार्रवाई

होटल-ढाबों पर अवैध कारोबार की रोकथाम को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। होटल से 132 टन कोयला, बेको लोडर मशीन व डंपर जब्त किया है। इसी होटल पर सात दिन में दूसरी कार्रवाई हुई है।
– नीरज शर्मा, डीएसपी सिवाना

Home / Barmer / 132 टन अवैध कोयला व मशीनरी जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो