scriptस्वतंत्रता दिवस पर बाड़मेर में 56 लोगों का हुआ सम्मान | 56 people honored in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

स्वतंत्रता दिवस पर बाड़मेर में 56 लोगों का हुआ सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने परजिला स्तरीय समारोह में जिला प्रशासन की ओर से 56 जनों को सम्मानित किया गया।
 
 
 

बाड़मेरAug 15, 2019 / 03:00 pm

Moola Ram

56 people honored in Barmer

56 people honored in Barmer

बाड़मेर. (Independence Day) स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने परजिला स्तरीय समारोह में जिला प्रशासन की ओर से 56 जनों को सम्मानित किया गया।

इनमें वरिष्ठ पेंशनर छगनलाल जोशी, विद्यार्थी सुश्री भारती बालोतरा, चेतनदास सोनी सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अधिशासी अभियंता महावीर बोहरा, फोरमेन मुल्तानसिंह, खिलाड़ी कमलसिंह राजपुरोहित, दस्तकार सुगड़ी देवी इंद्रा नगर, मनोराग चिकित्सक डॉॅ. ओमप्रकाश डूडी, विद्यार्थी राजवी शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. एनडी सोनी, नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता रितेश रंजन,
खिलाड़ी सार्जेंट टीपू, बाबूलाल विश्रोई रोहीला पूर्व, बाबूलाल विश्रोई धोरीमन्ना, एएनएम अनिता देवी संतरा, सहायक कर्मचारी आनंदसिंह, उप कोषाधिकारी रामसर शंकरलाल सोनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रघुवीर, सूचना सहायक ओमप्रकाश, कमल किशोर जोधपुर मिष्ठान भंडार, स्वरूपसिंह मेजर दलपत शक्ति संगठन, कार्यवाहक तहसीलदार रामसर शिवजीराम बावरी, समाजसेवी मोहनलाल बालोतरा, खिलाड़ी रेखाराम सियोल,
खिलाड़ी श्रवण कुमार, प्रधानाध्यापक झेरंड नाडी मूलसिंह, व्याख्याता निम्बाणियों की ढाणी वेदाराम, उपखंड अधिकारी बाड़मेर नीरज मिश्र, जालमसिंह राजपुरोहित संविदाकार्मिक रोशन खान का सम्मान होगा।

इसी तरह जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, पाटौदी विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी टीलसिंह, अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां, रामसर ग्राम विकास अधिकारी भूपेंद्रसिंह, व्याख्याता मुकेश पचौरी, उप निदेशक कृषि विस्तार किशोरीलाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हस्तीमल राठौड, इनर व्हील क्लब बालोतरा की चित्रा दवे, कनिष्ठ सहायक खेताराम व किशोर कुमार,
आंगनबाड़ी की बबीता माहेश्वरी, कनिष्ठ सहायक ललित कुमार, वाहन चालक कुशलाराम, बाबूलाल चौधरी, अपर कलक्टर निजी सहायक गोपीचंद सोनी, ग्राम विकास अधिकारी नांद तेजपाल, सेड़वा पटवारी जोगाराम,

रिटायर्ड व्याख्यात पाबूलाल भाटी, स्व. श्रवण प्रजापत पाटोदी (तालाब में कूदकर दो बच्चों की जान बचाने के बाद तीसरे बालक को निकालने के दौरान खुद के प्राण गवाएं), राबाउमावि बायतु प्रधानाचार्य रायसिंह, खिलाड़ी भगवती, कनिष्ठ सहायक सुखदेव व धीरज कुमार व शिक्षा के लिए मगराज को सम्मानित किया गया।

Home / Barmer / स्वतंत्रता दिवस पर बाड़मेर में 56 लोगों का हुआ सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो