script15 साल में भी काबू में नहीं मुंहपका-खुरपका, हर साल हो रहा हजारों करोड़ का नुकसान | Foot-and-mouth disease virus cases in india | Patrika News
बाड़मेर

15 साल में भी काबू में नहीं मुंहपका-खुरपका, हर साल हो रहा हजारों करोड़ का नुकसान

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरAug 12, 2018 / 11:46 am

Vijay ram

Clinical signs of foot-and-mouth disease in cattle

पशुओं में थम नहीं रहा मुंहपका-खुरपका रोग, पाक से सटे इलाकों में इलाज के अभाव में मर रहे ज्यादा


जयपुर/बाडमेर.
प्रदेश में पिछले १० साल से करोड़ो रुपए खर्च कर टीकाकरण कार्यक्रम चलाए जाने के बावजूद पशुओं में मुंहपका-खुरपका रोग (एफएमडी) खत्म नहीं हो सका है, जबकि महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और पंजाब एफएमडी मुक्त श्रेणी में शामिल किए जा चुके है।
वहीं देश की बात करें तो १५ साल में इस पर पूर्णतया काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं इस वायरस के चलते डेयरी उत्पाद व मीट की बिक्री में देश को हर साल करीब २०
हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। कई देशों ने इस रोग के चलते ाारत के दुग्ध उत्पादों व मांस को अपने यहां प्रतिबंधित किया हुआ है। हालांकि केन्द्र सरकार देश में सत्तर प्रतिशत तक इस बीमारी पर काबू पाने का दावा कर रही है।
डेढ़ करोड़ से अधिक का टीकाकरण
पिछले दस साल मेंं प्रदेश में ३०० से अधिक स्थानों पर २८ हजार से ज्यादा पशुओं को इस बीमारी ने जकड़ा। २०१२-१४ तक इसका प्रकोप देखा गया। इस बीच वर्ष २०१४ में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मदद से इसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण की शुरूआत की। हर साल दो बार टीके लगाए जाते है। जिसमें पिछले साल १ करोड़ ५५ लाख पशुओं का टीकाकरण हुआ। दावा किया जा रहा है कि वर्ष २०३० तक देश पूर्णतया इस वायरस से मुक्त हो जाएगा।
ये है लक्षण
ये रोग पशुओं में अत्यन्त तीव्रता से फैलता है। इससे उनमें १०५ डिग्री से १०७ डिग्री सेल्सियस तक तेज बुखार, मुंह, मसूड़े व जीभ पर छाले लगातार लार का गिरना, पैरों में खुरों के बीच छाले होना, इनके ज मों में कीड़े पडऩा लक्षण दिखने लगते है। इससे
कई पशुओं की मौत भी हो जाती है।
कैसे रुके?
ये अत्यंत संक्रामक रोग है। इसकी रोकथाम के प्रयास जारी है। एक सितंबर से टीकाकरण अभियान पुन शुरू करेंगे। इसबार एककरोड ८० लाख पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। पाक से सटे इलाकों में यह रोग ज्यादा है।
— डॉ भवानी सिंह राठौड़, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग
….

Home / Barmer / 15 साल में भी काबू में नहीं मुंहपका-खुरपका, हर साल हो रहा हजारों करोड़ का नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो