scriptबाड़मेर: CM गहलोत ने टिड्डियों से हुए नुकसान के बारे में ली जानकारी, बोले- किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी | CM Gehlot reached in barmer for damage caused by locusts | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर: CM गहलोत ने टिड्डियों से हुए नुकसान के बारे में ली जानकारी, बोले- किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी

( Locusts attack in rajasthan ) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) रविवार शाम को बाड़मेर पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाऊस में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान से आए टिड्डी दल की ओर से किए किए नुकसान ( Locusts attack ) का जायजा लेने पहुंचे।

बाड़मेरDec 29, 2019 / 11:06 pm

abdul bari

CM गहलोत पहुंचे बाड़मेर, बोले- टिड्डी से काफी नुकसान हुआ, किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी

CM गहलोत पहुंचे बाड़मेर, बोले- टिड्डी से काफी नुकसान हुआ, किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी

बाड़मेर.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) रविवार शाम को बाड़मेर पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाऊस में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान से आए टिड्डी दल की ओर से किए किए नुकसान ( Locusts attack ) का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर फसल खराबे व अब तक हुए टिड्डी हमले की जानकारी जुटाई।

‘राज्य सरकार किसानों के साथ है’ ( Barmer news )

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार टिड्डी दल की बड़ी समस्या थी। इसके नियंत्रण के लिए केन्द्र सरकार की टीमों के साथ राज्य सरकार ने सहयोग किया। लेकिन लंबे समय बाद अचानक टिड्डी का हमला हुआ था, इसलिए ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जो सहयोग मांगा, वो किया है। अब भी राज्य सरकार किसानों के साथ है। किसानों की फसलें चौपट हुई है, उसका जायजा लेंगे किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी।

फसलों एवं अन्य वनस्पति में हुए नुकसान की जानकारी ली ( Locusts attack in rajasthan )

इससे पहले उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में जिले में टिड्डी से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने टिड्डी से हुए नुकसान की जानकारी जुटाई। कृषि विभाग के अधिकारियों से टिड्डी दल के हमले ( locust destroy crops in Barmer-Jaisalmer) से फसलों एवं अन्य वनस्पति में हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी ली।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की

टिड्डी चेतावनी संगठन व कृषि विभाग के अधिकारियों ने अब तक टिड्डी नियंत्रण को लेकर किए इंतजामों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस मौके पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, गुड़ामालानी विधायक हेमाराम, विधायक पदमाराम, शिव विधायक अमीन खान, सभापति दिलीप माली, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उपसभापति सुरतानसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Barmer / बाड़मेर: CM गहलोत ने टिड्डियों से हुए नुकसान के बारे में ली जानकारी, बोले- किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो