scriptअस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम | Dislocation of hospital | Patrika News
बाड़मेर

अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम

बाड़मेर के जिला मुख्यालय District headquarters पर बने राजकीय चिकित्सालय में प्रबंधन की देखरेख के अभाव में मरीज व उनके साथ आए परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रिका टीम ने शनिवार को चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तो मरीजों ने बताया कि यहां पर मरीज के परिजनों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है। कुुछ पलंग के पास तो स्टूल रखे हुए है। लेकिन अधिकांश पलंगों के पास स्टूल नहीं होने के कारण परिजनों को नीचे बैठना पड़ रहा है। इसके अलावा वार्ड में कुछ स्थानों पर फैला कचरा बीमारियों को न्योता दे रहा था। यहां पड़ी गंदी चद्दरों से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा था। और तो और जहां पर मरीज सोए हुए थे वहां बिजली के खुले बोर्ड हादसे को न्योता दे रहे थे।

बाड़मेरJul 22, 2019 / 07:31 pm

ओमप्रकाश माली

Dislocation of hospital

Dislocation of hospital

अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम
बाड़मेर के जिला मुख्यालय पर बने राजकीय चिकित्सालय State hospital में प्रबंधन की देखरेख के अभाव में मरीज व उनके साथ आए परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रिका टीम ने शनिवार को चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तो मरीजों ने बताया कि यहां पर मरीज के परिजनों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है। कुुछ पलंग के पास तो स्टूल रखे हुए है। लेकिन अधिकांश पलंगों के पास स्टूल Stool नहीं होने के कारण परिजनों को नीचे बैठना पड़ रहा है। इसके अलावा वार्ड में कुछ स्थानों पर फैला कचरा Garbage बीमारियों को न्योता दे रहा था। यहां पड़ी गंदी चद्दरों से संक्रमण Infection का खतरा मंडरा रहा था। और तो और जहां पर मरीज सोए हुए थे वहां बिजली के खुले बोर्ड हादसे को न्योता दे रहे थे। ऐसे में प्रबंधन की लापरवाही के चलते वार्ड में जहां देखों वहां समस्याओं का अंबार नजर आया। मरीज के परिजन राजुसिंह, हेमसिंह व पेमाराम ने बताया कि प्रबंधन अगर ध्यान दे तो मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो