scriptगहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी | Gehlot bursts crackers when he becomes chief minister, donates sweets | Patrika News
बाड़मेर

गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरDec 18, 2018 / 07:37 pm

ओमप्रकाश माली

Gehlot bursts crackers when he becomes chief minister, donates sweets

Gehlot bursts crackers when he becomes chief minister, donates sweets

गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी
बालोतरा. प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के सोमवार को तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ व मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई। नगर कांग्रेस कार्यालय व प्रमुख चौराहों पर कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष नरेश ढेलडिय़ा के नेतृत्व में एकत्रित हुए दिलीप माली, शांतनू सलुन्दिया, महेन्द्र सामरिया, सतीश जैन, जॉन मोहम्मद तेली, डॉ. जाकीर हुसैन आदि ने पटाखा फोड़ व मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई। एक-दूसरे को बधाई दी। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव फिरोज खान, शत्रुघ्न अग्रवाल, छात्र नेता भरत माली, रामेश्वर मेघवाल, मनोज तिवारी, सदीक तेली, दौलत मेघवाल आदि ने भी मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई।
समदड़ी. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन व अशोक गहलोत के मुख्यमन्त्री पद की शपथ लेने पर माली समाज व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट खुशियां मनाई। माली समाज के अजय पंवार, अरविन्द परमार, गोपाल गहलोत व कांग्रेस कार्यकर्ता अरूण व्यास, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम परमार, सफ ी मोहम्मद रंगरेज, फ ारूक खान, बाबूलाल लुंकड़, प्रेम जीनगर, आशुतोष नाग आदि ने गौर का चौक में पटाखे फोड़ खुशी प्रकट की । बामसीन में राजेन्द्रसिंह चम्पावत व कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।
ये भी पढ़े…

दशा बदलने से बदलती है दिशा
उप कारागृह में बंदियों को कंबल बांटे
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
बालोतरा. नगर के कारागृह में सोमवार को आचार्य संजयमुनि के सान्निध्य में Ÿधरणेन्द्र पद्मावती सेवा ट्रस्ट बालोतरा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बंदियों को 93 कंबल प्रदान किए गए।
आचार्य संजय मुनि ने कहा कि दिशा बदलो, दशा बदल जाएगी। इन्सान से गलती होना स्वाभाविक है, लेकिन जो अपनी गलती से शिक्षा लेकर जीवन सुधार लेता है। वह अपना जीवन सार्थक कर पाता है। ट्रस्ट सचिव ओम बांठिया ने ट्रस्ट की ओर से किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी। ट्रस्ट अध्यक्ष अरविन्द मदाणी ने कहा कि आचार्य जनसेवा भावनस से प्रतिवर्ष बालोतरा-पचपदरा क्षेत्र में जनसेवा का कार्य करते हैं। जेलर लालचंद रेगर ने आचार्यव ट्रस्ट का आभार जताया। इस अवसर पर पचपदरा उप सरपंच डूंगरचंद देवासी, उत्तमचंद कांकरिया, कांतीलाल चौपड़ा, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, अरुण सालेचा, बाबूलाल चौपड़ा मौजूद थे।
15- बालोतरा के उपकारागृह में बंदियों को कंबल बांटते संत।

Home / Barmer / गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो