scriptKnow which villages and tehsils will be in Balotra new district | बालोतरा नए जिले में कौन-कौन से होंगे गांव-तहसील जानिए | Patrika News

बालोतरा नए जिले में कौन-कौन से होंगे गांव-तहसील जानिए

locationबाड़मेरPublished: Mar 18, 2023 10:53:11 am

Submitted by:

Ratan Singh Dave

बालोतरा के प्रस्तावित नए जिले में तीन विधानसभाएं पचपदरा, बायतु और सिवाना शामिल है तो चार उपखण्ड बालोतरा, बायतु, सिवाना और सिणधरी लिए जा सकते है।

बालोतरा नए जिले में कौन-कौन से होंगे गांव-तहसील जानिए
बालोतरा नए जिले में कौन-कौन से होंगे गांव-तहसील जानिए
बालोतरा नए जिले में कौन-कौन से होंगे गांव-तहसील जानिए
बाड़मेर पत्रिका.
बालोतरा के प्रस्तावित नए जिले में तीन विधानसभाएं पचपदरा, बायतु और सिवाना शामिल है तो चार उपखण्ड बालोतरा, बायतु, सिवाना और सिणधरी लिए जा सकते है। 9448.17 किलोमीटर क्षेत्र में प्रस्तावित इस नए जिले में 10 लाख 40 हजार 259 की जनसंख्या हो सकती है। 1216 राजस्व गांवों को यह नया जिला मिला है।
बालोतरा जिला नया प्रस्तावित
विधानसभा
पचपदरा
बायतु
सिवाना
उपखण्ड
बालोतरा
बायतु
सिवाना
सिणधरी(पंचायत समिति सिणधरी का इलाका जो सिवाना में शामिल है)
तहसील
कल्याणपुर
पचपदरा बायतु
सिवाना
सिणधरी(पंचायत समिति सिणधरी का इलाका जो सिवाना में शामिल है)
पंचायत समिति
कल्याणपुर
बालोतरा
पाटोदी
गिड़ा
सिवाना
समदड़ी
सिणधरी
ग्राम पंचायत पटवार मण्डल आरआइ सर्किल राजस्व गांव जनसंख्या क्षेत्रफल (वर्गकिमी)
कल्याणपुर- 29 18 4 97 97633 1045.40
बालोतरा-38 44 11 286 325151 2437.30
पाटोदी-31 -- -- -- -- ------ -----
बायतु-38 22 6 275 125187 1548.60
गिड़ा-36 22 5 282 118932 1550.36
सिवाना- 34 23 6 89 169380 1208.28
समदड़ी-26 22 5 62 103180 853.11
सिणधरी-30 12 3 125 100796 1005.12
कुल- 262 163 40 1216 1040259 9648.17
-------
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.