scriptसिवाना में सरपंच-वार्डपंचों के लिए दुबारा निकली लॉटरी | Lottery reverts for sarpanch-wardpunches in Sewana | Patrika News
बाड़मेर

सिवाना में सरपंच-वार्डपंचों के लिए दुबारा निकली लॉटरी

– बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

बाड़मेरJan 30, 2020 / 01:19 pm

Moola Ram

Lottery reverts for sarpanch-wardpunches in Sewana

Lottery reverts for sarpanch-wardpunches in Sewana

सिवाना. न्यायालय आदेश पर बुधवार को पंचायतराज चुनाव को लेकर कस्बे में उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी की मौजूदगी में पंचायत समिति सिवाना की 35 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई। समिति चुनाव को लेकर पूर्व में 32 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन 9 जनवरी को न्यायालय आदेश पर रोक लगाई गई थी।
24 जनवरी को न्यायालय आदेश पर सुबह दस बजे पंचायत समिति मुख्यालय पर समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों की सरपंचों की लॉटरी निकाली गई।

इस मौके पर विधायक हमीरसिंह भायल, रामनिवास आचार्य, वीरसिंह, पृथ्वीसिंह आदि मौजूद थे। पूर्व में 32 ग्राम पंचायतों की वार्डपंचों की निकाली गई लॉटरी को यथावत रखा गया। ग्राम पंचायत देवन्दी, अर्जियांना व मायलावास के वार्डपंचों की लॉटरी निकाली गई।
सामान्यसिवाना, मायलावास, इंद्राणा, रमणिया, कुसीप, देवन्दी, मोतीसरा, मेली।
महिला सिणेर, पादरू, सेला, धीरा, थापन, गोलिया, कुण्डल, धारणा, मवड़ी, मिठौड़ा।

ओबीसी महिला- वेरानाड़ी, मूठली, इटवाया।
ओबीसी पुरुष- पंऊ, गुड़ा, मोकलसर, खाखरलाई।

एससी महिला- अर्जियांना, भागवा, रगुनाथगढ़, काठाड़ी।
एससी पुरुष- अन्नपूर्णा नगर, भीमगोडा, मांगी, पादरड़ी।
एसटी महिला- कांखी
एसटी पुरुष- नाल, भागवा।

गौरतलब रहे कि आठ व नौ जनवरी को सिवाना पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में से 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्डपंचों के आवेदन पत्र भरने व चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी। 9 जनवरी शाम न्यायालय ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक के आदेश दिए।
बुधवार को दुबारा निकाली गई लॉटरी में सिवाना मेली, मोतीसरा, सिणेर, सेला, थापन, कुण्डल, मांगी, भीमगोडा, भागवा, वेरानाड़ी सहित कुल ग्यारह ग्राम पंचायतों में सरपंचों को आरक्षण पूर्व की तरह यथावत रहा। पंचायतराज विभाग ने पूर्व में 32 ग्राम पंचायतों में वार्डपंचों के आरक्षण को भी यथावत रखा है।
इस पर पूर्व में आवेदन कर चुके प्रत्याशियों में यह संशय है कि आवेदन की प्रक्रिया दुबारा की जाएगी की नहीं। अथवा पूर्व की आवेदन प्रक्रिया को यथावत रख इस आधार पर चुनाव करवाए जाएंगे।
लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न-

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को 35 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों व तीन ग्राम पंचायतों के वार्डपंचों के आरक्षण की लॉटरी प्रकिया सम्पन्न की गई। आवेदन प्रक्रिया के बारे में अभी कोई गाइड लाइन नहीं आई है।
– प्रमोद सीरवी, उपखण्ड अधिकारी सिवाना

Hindi News/ Barmer / सिवाना में सरपंच-वार्डपंचों के लिए दुबारा निकली लॉटरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो