scriptआम की बिक्री कम, उम्मीद के अनुसार नहीं उठाव | mongo sell down in barmer | Patrika News
बाड़मेर

आम की बिक्री कम, उम्मीद के अनुसार नहीं उठाव

-निर्जला एकादशी पर होती है आम की सर्वाधिक बिक्री-150-200 ट्रक आम पहुंचते हैं बाड़मेर-50-70 ट्रक आम मंगवाए व्यपारियों ने

बाड़मेरJun 13, 2019 / 09:40 pm

Mahendra Trivedi

mongo sell down in barmer

आम की बिक्री कम, उम्मीद के अनुसार नहीं उठाव

बाड़मेर. निर्जला एकादशी पर सबसे अधिक बिक्री फलों के राजा आम की होती है। लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार आम की डिमांड बाजार में काफी कम है। इसके चलते व्यापारियों ने ज्यादा स्टॉक नहीं मंगवाया है। इस बार करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है। व्यापारियों के अनुसार अब तक करीब 50-70 ट्रक आम मंडी में पहुंच चुके हैं। यहां से फुटकर व्यापारी ले जा रहे हैं।
वैसे आम की बिक्री गर्मी सीजन की शुरूआत में प्रारंभ हो जाती है। इस बार बादाम के अलावा अन्य आम की किस्में काफी देर बाद बाड़मेर पहुंचती हैं। व्यापारियों की उम्मीद थी कि इस बार आम की डिमांड पिछले साल से ज्यादा रहेगी। लेकिन मंडी से आम का उठाव उम्मीद के अनुसार नहीं हो रहा है। इसलिए आम के बड़े व्यापारियों के दिए ऑर्डर भी एक बार रोक दिए गए हैं। अब केवल जरूरत पर ही आम के ट्रक मंगवाए जा रहे हैं। स्टॉक भी काफी कम किया गया है।
बाजार में आम की बिक्री गिरी
गर्मी की सीजन में इस बार आम की बिक्री परवान नहीं चढ़ पाई है। करीब 70-80 रुपए किलो मिलने वाले आम को खरीदने में लोगों की रूचि नहीं दिखी। हापुस की आवक कम होने से इसके दाम कुछ अधिक है।
बारिश से प्रभावित हुआ व्यवसाय
पिछले दिनों हुई बेमौसम की बरसात से आम की उपज पर असर पड़ा। इसके कारण आम के दाम अधिक हो गए हैं।
बाजार में ये हैं आम के भाव
नीलम 80
बादाम 70
दसेरी 90
हापुस 170
केसर 70
रूमाली 50
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो