scriptखरीफ के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी | Notification of PM Crop Insurance Scheme for Kharif | Patrika News
बाड़मेर

खरीफ के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी

खरीफ सीजन 2018 के लिए राज्य में बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, मोठ, ग्वार, चोला, उड़द, अरहर, सोयाबीन, तिल, धान, कपास एवं मूंगफ ली की फ सलों को अधिसूचित किया गया

बाड़मेरJul 28, 2018 / 03:39 pm

Moola Ram

Notification of PM Crop Insurance Scheme for Kharif

Notification of PM Crop Insurance Scheme for Kharif

बाड़मेर. कृषि विभाग ने खरीफ सीजन 2018 के लिए प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 14 फ सलों को अधिसूचित किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक ऐसे किसान जिन्होंने 31 जुलाई तक फ सली ऋ ण लिया है, या जिन्होंने फ सल ऋ ण नहीं लिया है, वे भी अधिसूचित फ सलों का 31 जुलाई, 2018 तक बीमा करा सकते हैं।
खरीफ सीजन 2018 के लिए राज्य में बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, मोठ, ग्वार, चोला, उड़द, अरहर, सोयाबीन, तिल, धान, कपास एवं मूंगफ ली की फ सलों को अधिसूचित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार एक किसान अधिकतम 7 हैक्टेयर तक अधिसूचित फ सलों का अनुदानित दरों पर बीमा करवा सकता है।
इससे अधिक की भूमि पर पर फ सल बीमा सम्पूर्ण प्रीमियम राशि देने पर ही किया जाएगा। प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना के तहत प्रदेश के 33 जिलों को 10 कलस्टर में बांटा गया है। इसके तहत वर्ष 2018-19 में फ सली ऋ ण लेने वाले किसान, गैर ऋ णी किसान एवं बंटाईदार किसानों द्वारा फ सलों का बीमा करवाया जा सकेगा।
और इधर…

सरकार की कर्ज माफी योजना किसानों के लिए वरदान

– कापराऊ में 1 करोड़ 35 लाख का कर्ज माफ

चौहटन. राज्य की किसी भी सरकार की ओर से किसानों के कर्ज माफी के लिए उठाया गया यह पहला कदम है। भाजपा सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से जहां राज्य के किसानों को आर्थिक सम्बल मिला है, वहीं योजना उनके लिए वरदान साबित होने लगी है। यह बात चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने शुक्रवार को कापराऊ में आयोजित कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर में कही।
चौहटन प्रधान कुम्भाराम सेंवर ने अध्यक्षता की। बीसीसीबी के एमडी शुद्धोधन उज्जवल, शिविर प्रभारी गुमानसिंह राजपुरोहित, सरपंच शांतिदेवी, जीएसएसएस कापराउ अध्यक्ष तुलछाराम खोथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शिविर में 906 किसानो को एक करोड़ तीस लाख पैतीस हजार रुपए के कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
ग्राम पंचायत परिसर में पौधरोपण किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछाराम खोथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया, इस मौके पर खेमाराम सेंवर, ईश्वर चौधरी, लक्ष्मणसिंह, व्यवस्थापक हेमसिंह राठौड़ उपस्थित थे। संचालन ग्राम विकास अधिकारी अमराराम गोदारा ने किया।

Home / Barmer / खरीफ के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो