scriptरिफाइनरी की पहली प्रोसेसिंग युनिट की डली नींव | Nuggets foundation of the first processing unit of the refinery | Patrika News
बाड़मेर

रिफाइनरी की पहली प्रोसेसिंग युनिट की डली नींव

13 प्रोसेसिंग युनिट लगेगी- 05 युनिट का काम स्वीकृत

बाड़मेरDec 28, 2020 / 02:58 am

Ratan Singh Dave

रिफाइनरी की पहली प्रोसेसिंग युनिट की डली नींव

रिफाइनरी की पहली प्रोसेसिंग युनिट की डली नींव


बाड़मेर पत्रिका.
रिफाइनरी के कार्य की गति का अहम हिस्सा शुक्रवार को हुआ। यहां रिफाइनरी ्रप्रोसेसिंग युनिट की नींव डाली गई। डीसीयू युनिट की इस नींव के साथ अब 05युनिट पर काम होगा। 13 प्रोसेसिंग युनिट रिफाइनरी में लगेगी।
18 घंटे में पड़ी नींव
डीसीयु युनिट की नींव का कार्य 48 घंटे के लक्ष्य को लेकर था। इस कार्य को 18 घंटे लगातार कार्य चलाकर पूर्ण किया गया। पांच हजार क्युबिक मीटर कोंकरीट बिछाने का यह सबसे बड़ा कार्य रिफाइनरी क्षेत्र में है।
05 युनिट पर कार्य होगा
रिफाइनरी के लिए पूर्व में 20 हजार करोड़ की स्वीकृति में पांच युनिट का कार्य दिया गया था। पिछले दिनों 13000 करोड़ की स्वीकृति में शेष 08 प्रोसेसिंग युनिट के साथ पेट्रेकेमिकल कॉम्पलैक्स की दो युनिट भी कार्य करेगी।
1500 मैन पॉवर ने किया कार्य
यह कार्य 1500 मैनपॉवर ने किया। इसके लिए लगातार 15 घंटे तक मैन व मशीन को बिना रुके काम करना था। गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे तक कार्य चला।- राजेन्द्रसिंह चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर टीएससी कंपनी

Home / Barmer / रिफाइनरी की पहली प्रोसेसिंग युनिट की डली नींव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो