scriptआमजन जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ | People should avail benefits of government schemes by becoming aware | Patrika News
बाड़मेर

आमजन जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ

गोलियार ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण व ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेरSep 03, 2019 / 03:54 pm

Mahendra Trivedi

People should avail benefits of government schemes by becoming aware

People should avail benefits of government schemes by becoming aware

चौहटन. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोलियार में सोमवार को नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस नेता गफूर अहमद की अध्यक्षता में हुआ। हिंदूसिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Read more : ग्रामीण जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं

इस दौरान महात्मागांधी ग्रामोत्थान शिविर भी आयोजित किया गया। विधायक ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार वंचित, गरीब व पिछड़े वर्ग सहित हाशिए पर बैठे लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है।
Read more : घर बैठे ऐसे चेक करें, आपको मोदी सरकार की किस योजना का लाभ मिल सकता है

हम सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक होकर उन्हें प्राप्त करने के प्रयास करें। गफूर अहमद व हिंदूसिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। वहीं, शिविर में आठ जनों को आवासीय भूखण्ड के पट्टे जारी किए गए।
चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमाराम एवं विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने शिविरों की महत्ता व उपयोगिता सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सरपंच आम्बाराम, शौकतअली, बलवन्तसिंह, विरधाराम, तेजाराम भील, हुसैनखान उपस्थित रहे।

Read more : गांवों में सरकारी योजनाओं की बैंक दे रहे जानकारी
गडरारोड. ग्राम पंचायत बालेबा में महात्मागांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया।
जिसमें पेंशन के 136 प्रकरणों का निस्तारण, भामाशाह कार्ड में आयु संशोधन किया गया। साथ ही 5 पट्टा पत्रावलियां प्राप्ति व 10 नवीन जॉब कार्ड वितरण, बीस प्रधानमंत्री आवास क स्वीकृतियां जारी की गई।
विकास अधिकारी गणपतराम सुथार ने कहा कि कोई भी योग्य अभ्यर्थी पेंशन योजना से वंचित नही रहना चाहिए।
ग्राम विकास अधिकारी नखतकरण बारहट ने योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर सरपंच चन्द्राबाई, हाकमदान मौजूद थे।

Home / Barmer / आमजन जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का उठाएं लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो