scriptरिफाइनरी को लेकर पोस्टर का विमोचन,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की ऐसे हो रही है तैयारियां | Poster Released on Refinery Getting such preparations for PM program | Patrika News
बाड़मेर

रिफाइनरी को लेकर पोस्टर का विमोचन,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की ऐसे हो रही है तैयारियां

– प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी भाजपा
– मंडल स्तर पर बैठकें कर कार्यकर्ताओं को बांटी जिम्मेदारियां

बाड़मेरJan 10, 2018 / 11:13 am

Moola Ram

Poster Released, Refinery

Poster Released on Refinery Getting such preparations for PM program

बाड़मेर. भाजपा ने मंगलवार को एक होटल में रिफाइनरी के शिलान्यास को लेकर पोस्टर का विमोचन किया। मीडिया जिला प्रमुख भैराराम देवासी ने बताया कि पोस्टर विमोचन जिला संगठन प्रभारी प्रो.महेन्द्रसिंह राठौड़,यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी व जिला अध्यक्ष डॉ जालमसिंह रावलोत के सान्निध्य में हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं से 16 जनवरी की जनसभा में भाग लेने का आह्वान किया। पूर्व जिला अध्यक्ष आदूराम मेघवाल, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य जितेंद्रसिंह सेतराउ, जिला महामंत्री कैलाश कोटडिय़ा,नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, बूथ निर्माण समिति जिला प्रभारी रमेशसिंह इन्दा,भाजपा नेता पीयूष डोसी,आईटी जिला संयोजक जितेंद्र मालू, नगर महामंत्री नरपतसिंह,आईटी जिला सहसंयोजक हितेन सिंधी,आईटी ग्रामीण संयोजक राहुल लूणिया ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी भाजपा

– मंडल स्तर पर बैठकें कर कार्यकर्ताओं को बांटी जिम्मेदारियां
चौहटन.पचपदरा में रिफाइनरी शिलान्यास समारोह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जन भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को जिला प्रभारी महेन्द्रसिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, जिला महामंत्री कैलाश कोटडिय़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेन्द्रसिंह सेतराऊ के आतिथ्य में भाजपा मंडल की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को पीएम के कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। इस मौके मंडल अध्यक्ष हिन्दूसिंह राठौड़, जिप सदस्य रूपसिंह राठौड़, महांमत्री मांगीलाल बोथरा, ईशाराम दईया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरपतसिंह दूधवा, धनाऊ मंडल अध्यक्ष डॉ. बाबूदान चारण आदि मौजूद थे।
रामसर . कस्बे में मंगलवार को रामसर भाजपा मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत, जिला उपाध्यक्ष खुमानसिंह सोढ़ा, जिला मंत्री पुरुषोत्तम खत्री, मंडल अध्यक्ष छोटूसिंह, राम सियाग के आतिथ्य में हुई। इसमें कार्यकर्ताओं को पीएम की सभा को लेकर निर्देशित किया गया।
शिव . स्थानीय डाक बंगले में भाजपा की मंडल स्तरीय बैठक अध्यक्ष देवीसिंह बलाई की अध्यक्षता में हुई। इसमें मंडल को 66 शक्ति केंद्रों में बांटते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों सौंपी गई। साथ ही वरिष्ठ नेता कानसिंह राजगुरु को रैली संयोजक नियुक्त किया गया। इस मौके जिला उपाध्यक्ष खंगारसिंह सोढ़ा, जिला महामंत्री पुरुषोत्तम खत्री, मंडल महामंत्री पदमसिंह, बृजमोहन, आईटी सेल संयोजक जेठूसिंह, लाडूदान आदि मौजूद थे।
बाड़मेर . राजस्थान उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अशरफ अली ने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से सम्पर्क कर पीएम के रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने मंगलवार को लूणू, धनोड़ा, बिशाला, समों की ढाणी, छापरी का दौरा किया। उनके साथ बिशाला मण्डल अध्यक्ष गिरीराज जोशी, अनोपाराम मेघवाल, भाखरसिंह, सतार फकीर, ईसाक खान आदि थे।
गुड़ामालानी . स्थानीय डाक बंगले में मंगलवार को पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिला प्रभारी महेन्द्रसिंह राठौड़, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, जिला महामंत्री कैलाश कोटडिय़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, उपप्रधान राणा कुलदीपसिंह के आतिथ्य में हुई। इस मौके अटल मण्डल अध्यक्ष हरिराम चौधरी, महामंत्री अशोकसिंह राजावत, दुर्गादास वैष्णव, मोहनलाल सियोल, जयकिशन भादू, प्रहलाद मेघवाल, केशाराम सुथार, बेचराराम कलबी, मिश्रीमल पुरोहित, खीमसिंह नगर, ओमप्रकाश विश्नोई, अनवर खां, हरिराम मेघवाल, श्रवण पुरोहित, अनिल सेठिया आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो