scriptसर्दी की दस्तक के साथ रबी की बुवाई शुरू | Rabi sowing starts with knock of winter | Patrika News
बाड़मेर

सर्दी की दस्तक के साथ रबी की बुवाई शुरू

कमजोर सर्दी पर कम हुई बुवाई

बाड़मेरNov 04, 2018 / 09:09 pm

Dilip dave

सर्दी की दस्तक के साथ रबी की बुवाई शुरू

सर्दी की दस्तक के साथ रबी की बुवाई शुरू

– 21 हजार 25 हैक्टेयर में ही बुवाई, लक्ष्य 2 लाख 66 हजार हैक्टेयर
बालोतरा.

सर्दी की दस्तक पर किसान रबी बुवाई में जुट गए हंै। देर से शुरुआत व कमजोर सर्दी पर अब तक नाममात्र बुवाई हुई है। किसान सर्दी का असर बढऩे का इंतजार कर रहे हैं।
नवम्बर का प्रथम सप्ताह बीतने में चंद दिन शेष रहे है, लेकिन इस वर्ष जिले में अब तक रबी बुवाई कार्य ने गति नहीं पकड़ी है। अब तक नाममात्र 21 हजार 25 हैक्टेयर में ही बुवाई हुई है, जबकि बीते वर्षों में ऋतु शुरूआत के साथ ही सर्दी पडऩे पर किसान रबी की बुवाई करते थे। नवरात्र से सर्दी की शुरुआत व दशहरा तक बढऩे के बाद किसान बुवाई शुरू करते है। दीपावली काफी हैक्टेयर में बुवाई हो जाती है, लेकिन इस वर्ष कमजोर सर्दी पर बुवाई कार्य ने गति नहीं पकड़ी है।
नाममात्र बुवाई-किसान परेशान- कृषि विभाग ने जिले में इस वर्ष 2 लाख 66 हजार हैक्टेयर में रबी बुवाई करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन कमजोर सर्दी पर अब तक 14 हजार 500 हैक्टेयर में जीरा, 2800 हैक्टेयर में सरसों, 1500 हैक्टेयर में गेहूं,1700 हैक्टेयर में इसबगोल, 450 हैक्टेयर में सब्जी व अन्य, 25 हैक्टेयर में तारामीरा की बुवाई हुई है। लक्ष्य के मुकाबले अब तक 21 हजार 25 हैक्टेयर बुवाई हुई है। बुवाई किया बीज गर्मी पर जमीन में ही जलकर नष्ट नहीं हो जाए, इसलिए किसान सर्दी चमकने का इंतजार कर रहे हैं। पूर्व के वर्षों में कमजोर सर्दी पर बुवाई किया बीज गर्मी से नष्ट हो गया था। इस पर किसानों को एक से अधिक बार बुवाई करनी पड़ी थी। इससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। इस पर किसान सर्दी बढऩे का इंतजार कर रहे हंै।
बुवाई शुरू, सर्दी का इंतजार – रबी बुवाई शुरू हो गई है। कम बुवाई हुई है। किसान सर्दी बढऩे का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद बुवाई करेंगे। बुवाई में अभी काफी समय है। – पाबूसिंह राठौड़, कृषि अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो