scriptग्रामीण विकास में आमजन की भागीदारी बढ़ाने में रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका- राजस्व मंत्री | Revenue Minister will play an important role in increasing public part | Patrika News
बाड़मेर

ग्रामीण विकास में आमजन की भागीदारी बढ़ाने में रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका- राजस्व मंत्री

गिड़ा पंचायत समिति भवन का लोकार्पण

बाड़मेरOct 13, 2019 / 08:36 pm

Dilip dave

ग्रामीण विकास में आमजन की भागीदारी बढ़ाने में रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका- राजस्व मंत्री

ग्रामीण विकास में आमजन की भागीदारी बढ़ाने में रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका- राजस्व मंत्री


बाड़मेर. गिड़ा पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण रविवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। हरीश चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में कार्य के लिए कृत संकल्पित है। पंचायत समिति मुख्यालय पर आधुनिक भवन एक मिनी सचिवालय है, इसमें सभी सुविधाएं आमजन को मिलेगी। ग्रामीण विकास में आमजन की भागीदारी बढ़ाने में यह भवन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने 10 माह के छोटे से कार्यकाल में जनहित मे कई काम करवाए हैं। बायतु विधानसभा क्षेत्र में 8 हजार से अधिक परिवारों को बिजली पहुंचाई गई। पेयजल को लेकर 80 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। बायतू विधानसभा क्षेत्र में 100 हैण्डपम्प स्वीकृत किए गए हैं। किसानो को फसल बीमा की राशि दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी जनप्रतिनिधि को किसानों की पैरवी करनी होगी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जनता को जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए। आमजन को बालिका शिक्षा पर जोर देना चाहिए। अपनी बालिकाओं को शिक्षा जरूर दिलवाएं।
गिड़ा प्रधान लक्ष्मण राम डेलू ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मुख्यकार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में पाटोदी प्रधान रशीदा बानो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खिवसिंह भाटी, डीटीओ भगवानाराम गहलोत, विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, रामावतार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य टीकमाराम लेगा, खेतु सारण, कुम्प्लीया सरपंच नगराज गोदारा, खोखसर पश्चिम सरपंच हैराजराम सउ, गिड़ा सरपंच पूनमाराम घाट, वगताराम जांगू, जोगाराम सारण, करनाराम मांजू, भैराराम खोड, किरण चौधरी, जोगेंद्र प्रजापत, बांकाराम लेगा, दौलतराम गोदारा, नरपतसिंह गोदारा, गोकलराम गोदारा, भेराराम लेगा मौजूद रहे।

Home / Barmer / ग्रामीण विकास में आमजन की भागीदारी बढ़ाने में रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका- राजस्व मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो