script‘जरूरतमंद की सेवा से बढक़र दूसरा कोई बड़ा पुण्य नहीं’ | 'There is no greater virtue than serving the needy' | Patrika News
बाड़मेर

‘जरूरतमंद की सेवा से बढक़र दूसरा कोई बड़ा पुण्य नहीं’

सुरीश्वर के 59वें जन्मदिवस को जीव दया के रूप मे मनाया

बाड़मेरJan 24, 2022 / 12:56 am

Dilip dave

‘जरूरतमंद की सेवा से बढक़र दूसरा कोई बड़ा पुण्य नहीं’

‘जरूरतमंद की सेवा से बढक़र दूसरा कोई बड़ा पुण्य नहीं’

बाड़मेर. अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप, केएमपी बाडमेर के तत्वावधान में रविवार को खरतरगच्छ के संत सुखसागर की पुणयतिथि व आचार्य जिनमनोज्ञसुरीश्वर के 59वें जन्मदिवस को जीव दया के रूप मे मनाया । परिषद के अध्यक्ष प्रकाश पारख व सचिव केवलचंद छाजेड़ ने बताया कि संत के अनुसार परमात्मा महावीर कहते हैं कि जो रुग्ण ,असहाय, अनाथ की सेवा करते हैं वो मेरी सेवा करते हंै। जरूरतमंद की सेवा से बढ़ कर सारे जगत मे पुण्य का दूसरा कोई कार्य नही होता है।
रविवार को नन्दी गौशाला मे गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया। आराधना भवन में केएमपी की ओर से सामूहिक सामायिक व ज्ञान वाटिका के बच्चों ने जूना किराडू मार्ग पर सामायिक व पक्षियों को दाना पानी दिया।
कुशल वाटिका महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत, पुरुषोत्तम धारीवाल हप्पन, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, रमेश मालू, केवलचन्द छाजेड़, नरेश लूणिया, पुखराज म्याजलार, मुकेश धारीवाल, मुकेश बोहरा अमन, बंशीधर वडेरा, राणामल धारीवाल दलाल, सीए. कपिल छाजेड़, अरविन्द बोथरा उपस्थित थे। इसी तरह मेघवालों की बस्ती सनावड़ा में जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव को लेकर कंबल व जरूरी सामग्री वितरित की गई। चन्द्रशेखर पगारिया की स्मृति में सामग्री का वितरण किया गया
आलम गोशाला को दिए तीन लाख रुपए

बाड़मेर. धोरीमन्ना में शांतिनाथ जैन श्रीसंघ ने आलम गोशाला संस्थान में सहयोग प्रदान किया। गोशाला व्यवस्थापक चतरसिंह बुल ने बताया कि संघ की ओर से रविवार को आलम गोशाला संस्थान में 3 लाख 3 हजार 520 रुपए का गोदान देकर सहयोग किया।
जिसका गोशाला परिवार ने आभार प्रकट किया। इस दौरान महेन्द्र राठी, सुरेश पुंगलिया, गौतमचंद हुकमीचंद सेठिया, दिनेश बोहरा, गौतमचंद भंवरलाल सेठिया, मगराज बोथरा, राकेश सेठिया व राणाराम सुथार ने गोशाला आकर स्वामी कृष्णानंद से आशीर्वाद लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो