scriptइलाज तो दूर उल्टे उपचार को मजबूर कर रहा स्वीकृत चिकित्सालय | Treatment then forced to reverse treatment Getting Approved Hospital | Patrika News
बाड़मेर

इलाज तो दूर उल्टे उपचार को मजबूर कर रहा स्वीकृत चिकित्सालय

दो साल पहले भवन का निर्माण शुरू , खोदी मात्र नींव जिसमें गिर कर हो रहे लोग चोटिल

बाड़मेरJan 24, 2018 / 05:54 pm

Dilip dave

आवासन मंडल में चिकित्सालय निर्माण को लेकर खोदी गई नींव ।

आवासन मंडल में चिकित्सालय निर्माण को लेकर खोदी गई नींव ।

– – उपचार को लेकर रहवासियों को पहले की तरह उठानी पड़ रही परेशानियां

बालोतरा. चिकित्सालय भवन बनने का इंतजार कर रहे आवासन मण्डल के बाशिंदे, अब इलाज से ज्यादा कहीं चोटिल होकर उपचार नहीं करवाना पड़े, इस चिंता में है। क्योंकि यहां भवन निर्माण को लेकर नींव की खाई तो खोद दी, लेकिन नींव का निर्माण ही शुरू नहीं किया। एेसे में नीव का गड्ढा बच्चों, बुजुर्गों व पशुओं को घायल कर रहा है।
शहर में लूनी नदी के दूसरे छोर पर ढाई दशक पूर्व बसी आवासन मण्डल कॉलोनी में आठ सौ से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं। यहां पर 2016 में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किया गया, तो रहवासियों के चेहरे खुशी से चमक उठे, लेकिन आज दिन तक आवासन मण्डल में चिकित्सालय भवन नहीं बनने पर रहवासियों को आज भी पहले की तरह ही परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
बजट स्वीकृत, जमीन का विवाद- सरकार ने पहले चिकित्सालय व कुछ माह बाद इसके निर्माण को लेकर 75 लाख रुपए स्वीकृत किए। जानकारी अनुसार आवासन मण्डल पूर्व में ग्राम पंचायत मांजीवाला में शामिल था। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर करीब डेढ़ वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने इसे नगर परिषद बालोतरा में शामिल किया। नगर परिषद ने चिकित्सालय भवन निर्माण को लेकर करीब छह-आठ माह पूर्व आवासन मण्डल में जमीन आवंटन कर एनओसी जारी की। इस पर ठेकेदार ने कार्य शुरू किया, लेकिन आवासन मण्डल ने स्वयं की जमीन होना बताते हुए आपत्ति जताई। एनओसी जारी नहीं करते हुए कार्य को रुकवाया।
खोदी गई खाईयां बनी परेशानी- आठ माह पहले प्रस्तावित भूखंड के चारों ओर करीब ढाई फीट चौड़ी व तीन-चार फीट गहरी नींव खोदी, लेकिन आपत्ति के चलते कार्य रोकना पड़ा। इस पर सात-आठ माह से कार्य बंद है। इस पर नींव की खाई ही यहां है, जिसमें बच्चे, पशु, बुजुर्ग आदि गिर कर चोटिल हो रहे हैं। इससे रहवासियों का सुख चैन छीन गया है।

Home / Barmer / इलाज तो दूर उल्टे उपचार को मजबूर कर रहा स्वीकृत चिकित्सालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो