scriptसेड़वा की 10 व फागलिया की 4 ग्राम पंचायतों में पहले चरण में मतदान | Voting in first phase in gram panchayats | Patrika News
बाड़मेर

सेड़वा की 10 व फागलिया की 4 ग्राम पंचायतों में पहले चरण में मतदान

राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर चौहटन विधानसभा क्षेत्र की सेड़वा व फागलिया पंचायत संमितियों की कुछ ग्राम पंचायतों के चुनाव तिथियों में आंशिक बदलाव किया है।

बाड़मेरJan 02, 2020 / 06:30 pm

Mahendra Trivedi

Voting for 25 members of State Advocates Council today, 145 candidates in the fray,Voting in first phase in gram panchayats

Voting for 25 members of State Advocates Council today, 145 candidates in the fray,Voting in first phase in gram panchayats

चौहटन. राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर चौहटन विधानसभा क्षेत्र की सेड़वा व फागलिया पंचायत संमितियों की कुछ ग्राम पंचायतों के चुनाव तिथियों में आंशिक बदलाव किया है। सेड़वा की 28 और फागलिया की 22 ग्राम पंचायतों में तृतीय चरण में 29 जनवरी को चुनाव होना था।
यहां की कुछ ग्राम पंचायतों का कार्यकाल चुनाव तिथियों से पहले ही पूरा होने के चलते चुनाव आयोग ने सेड़वा की 10 व फागलिया की 4 ग्राम पंचायतों की चुनाव तिथियों में आंशिक बदलाव कर अब इन चौदह पंचायतों का चुनाव पहले चरण में करवाए जाने के आदेश जारी किए हैं।
इन पंचायतों की तिथियों में किया बदलाव

सेड़वा. सेड़वा की केकड़, आदर्श केकड़, रोहिला, सोनड़ी, भेरुड़ी, सोमारडी, कारतिया, आकल, बामरला, शोभाला दर्शान सहित दस ग्राम पंचायतों में अब पहले चरण में चुनाव होगा। वहीं फागलिया की बाधा, गंगासरा, ओगाला व गोडा को भी तीसरे चरण से पहले चरण में चुनाव करवाए जाएंगे।
19 जनवरी को कार्यकाल समाप्त

सेड़वा की दस व फागलिया की चार ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 19 जनवरी को समाप्त हो रहा है। वहीं तीसरे चरण का चुनाव 29 जनवरी को होगा।

कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए यहां अब पहले चरण में 17 जनवरी को मतदान व मतगणना सम्पन्न करवाए जाने के आदेश जारी हुए हैं। इसी तरह पायला कलां पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों के चुनाव द्वितीय चरण की बजाय अब प्रथम चरण में होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो