scriptदोपहर 3 बजे तक…. बॉर्डर पर मतदान की हौड़, पोकरण-बायतु की आगे दौड़ | Voting race on the border, race ahead for Pokaran-Baitu | Patrika News
बाड़मेर

दोपहर 3 बजे तक…. बॉर्डर पर मतदान की हौड़, पोकरण-बायतु की आगे दौड़

पश्चिमी सीमा के नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर हौड़ लगी है। बाड़मेर-बाालेतरा जिले की सात सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 56.74 प्रतिशत मतदान हुुआ है तो जैसलमेर जिले की दो सीटों पर 63.48 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

बाड़मेरNov 25, 2023 / 03:59 pm

Ratan Singh Dave

दोपहर 3 बजे तक.... बॉर्डर पर मतदान की हौड़, पोकरण-बायतु की आगे दौड़

पोकरण. मतदान के लिए लगी कतारें।

बाड़मेर पत्रिका.
पश्चिमी सीमा के नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर हौड़ लगी है। बाड़मेर-बाालेतरा जिले की सात सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 56.74 प्रतिशत मतदान हुुआ है तो जैसलमेर जिले की दो सीटों पर 63.48 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पोकरण में 67.51 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके है। बायतु में भी 63.65 मतदाताओं ने वोट किया है।
मतदान को लेकर उत्साह का आलम यह है कि अभी सारे सेंटर्स पर कतारें लगी है। बूथ भरे हुए हैै। सड़कें सूनी है और लोग मतदान केन्द्रों के इर्दगिर्द जमा है। मतदान के उत्साह मे ंमहिलाएं भी कहीं पीछे नहीं है। महिलाओं के समूह के समूह यहां पहुंचकर मतदान करने में जुटे है। महिला मतदाताओं के मतदान के प्रति रूझान ने यहां के वोटिंग प्रतिशत को भी काफी बढ़ा दिया है।
बुजुर्ग मतदाता पहले ही वोट कर चुके है,ऐसे में मतदान का यह प्रतिशत पिछले चुनावों के मुकाबले में आ रहा है।
बाड़मेर में कुल मतदान 56.74 प्रतिशत पोलिंग
दोपहर 3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग
बाड़मेर -58.09
शिव – 61.24
चौहटन-54.47
सिवाना -47.00
बायतु- 63.65
गुड़ामालानी 58.07
पचपदरा -53.58

जैसलमेर में कुल मतदान 63.48
जैसलमेर 59.90
पोकरण 67.51

Hindi News/ Barmer / दोपहर 3 बजे तक…. बॉर्डर पर मतदान की हौड़, पोकरण-बायतु की आगे दौड़

ट्रेंडिंग वीडियो