scriptभीषण अकाल के दौरान खोदे गए 150 कुएं आज बुरे दौर में किसानों के लिए बन गए वरदान | well Became a boon | Patrika News
बाड़मेर

भीषण अकाल के दौरान खोदे गए 150 कुएं आज बुरे दौर में किसानों के लिए बन गए वरदान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

बाड़मेरSep 27, 2018 / 05:17 am

rohit sharma

kuwa

भीषण अकाल के दौरान खोदे गए 150 कुएं आज बुरे दौर में किसानों के लिए बन गए वरदान

बाड़मेर/शिव

उपखंड क्षेत्र के समूचे गांव में इस वर्ष अकाल का साया है पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण पशुधन को प्यास बुझाने के साथ ही हरे चारे के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। वही धरती पुत्र इंद्र देवता पर पर्याप्त बारिश नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए रोजगार की तलाश में जुट गए हैं। 2001 में उपखंड क्षेत्र में भीषण अकाल की स्थिति के दौरान तत्कालीन सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग में विभागीय दिशानिर्देश के अनुरूप अकाल राहत कार्य प्रारंभ करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसमें भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप कई कार्य शामिल थे जिसके तहत तालाबों की खुदाई व मुरड़ीया सड़क निर्माण के कार्य के साथ तत्कालीन उपखंड अधिकारी डॉक्टर नखतदान बारहठ ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को समझते हुए आरंग चोचरा ग्राम पंचायत के विभिन्न गांव में ओपन वेल खुदानें के कार्य योजना बनवाकर उच्च अधिकारियों को भेजी।
वरदान साबित हो रहे हैं

स्वीकृति के बाद आरंग व चोचरा ग्राम पंचायत के रणकदेव ,ओलेचा, शेखे का गांव, चोचरा, आरंग, रतकोड़िया, मंगलसर, नागाणा रामदेवपुरा में करीबन 150 ओपनवेल का कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसके तहत करीबन 125 ओपनवेल तैयार हो गए थे। करीब सौ ओपन वेल वर्तमान में भी क्रियाशील हैं जो वर्तमान में किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इस वर्ष बारिश कम होने के कारण यहां के किसान ओपन वेल से संचाई के माध्यम से फसलें उत्पादित कर रहे हैं
इनका कहना है ..

2001 के अकाल के तहत आरंग चोचरा क्षेत्र में सैकड़ों ओपनवेल का निर्माण हुआ था जो वर्तमान समय में अकाल से निपटने के लिए फायदेमंद है। वर्तमान सरकार द्वारा भी इस प्रकार की योजनाएं चलवा कर किसानों को लाभान्वित करना चाहिए
शक्ति दान चारण आरंग
2001 के अकाल के तहत आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अकाल राहत कार्य प्रारंभ करने के लिए विभिन्न कार्यों की सूची प्राप्त हुई जिसमें क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए आरंग-चोचरा में जल स्तर ऊंचा होने की जानकारी के बाद यहां ओपनवेल खुदवाने का कार्य प्राथमिकता से करवाया गया
डॉक्टर नखतदान बाहरठ ,
तत्कालीन उपखंड अधिकारी शिव
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो