scriptEmployment fair – 600 युवाओं ने कराया पंजीयन, 135 को मिला प्लेसमेंट | Employment fair - 600 youths registered, 135 got placements | Patrika News
बड़वानी

Employment fair – 600 युवाओं ने कराया पंजीयन, 135 को मिला प्लेसमेंट

कैबिनेट मंत्री और सांसदों ने एसबीएन पीजी कॉलेज में लगे रोजगार मेले का किया उद्घाटन

बड़वानीNov 26, 2020 / 01:52 pm

tarunendra chauhan

Employment fair

Employment fair

बड़वानी. एसबीएन कॉलेज में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित मेले का कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी और लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने उद्घाटन किया। इसमें कुल 14 स्टॉल लगे, जिनके माध्यम से प्लेसमेंट और मार्गदर्शन गतिविधियां सम्पन्न की गई।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पटेल ने कहा कि ऐसे अच्छे आयोजन होते रहने चाहिए। राज्यसभा सांसद ने सभी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए इसको एक सार्थक प्रयास बताया तथा मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बिना थके चलते रहिए, मंजिल अवश्य मिलेगी। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि निश्चित अंतराल से अब इस तरह के रोजगार मेले निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

ये लगे स्टॉल
एसआइएस सिक्यूरिटी गार्ड शुभम इंटरप्राइज, सेफ फ्लेक्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, सागर कोचिंग इंस्टीट्यूट, अपटूडेट एकेडमी, मधुबन नर्सिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, आरसीटी , फार्मकार्ट, पीएस एकेडमी, आरएन टैगोर एकेडमी, जिला उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई, स्वास्थ्य विभाग, निमाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि।

इतने हुए प्लेसमेंट
मेले में जिले के विभिन्न विकासखंडों के 600 से अधिक युवाओं ने पंजीयन करवाया। साक्षात्कार के बाद दोपहर तीन बजे तक 135 युवाओं का प्लेसमेंट हो गया है। प्लेसमेंट प्रक्रिया शाम तक चलती रही। इनमें से शुभम इंटर प्राइजेस में 59, सेफ फ्लेक्स मेें 56, एसआइ सिक्यूरिटी में 11, एलआइसी में 09 युवाओं का प्लेसमेंट अभी तक हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो