छिंदवाड़ा। गुरैया थोक सब्जी मंडी में विगत मार्च में पार्किंग से अतिक्रमण हटाकर करीब दो एकड़ भूमि को खाली कराया गया था। लेकिन न तो उस भूमि का पूरी तरह उपयोग हो पा रहा है और न ही जिस उद्देश्य से उस पार्किंग को खाली कराया गया, वह पूरा हो पा रहा है। कई दुकानदार अपनी खुद की दुकान किराए पर देकर शेड से ही व्यापार कर रहे हैं।