scriptगुड़ी पड़वा : नव संवत्सर गुड़ी पड़वा पर तिलक लगाकर किया स्वागत | Gudi Padwa was celebrated | Patrika News
बड़वानी

गुड़ी पड़वा : नव संवत्सर गुड़ी पड़वा पर तिलक लगाकर किया स्वागत

समाजजनों ने एक-दूसरे को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं, चैत्र नवरात्र आरंभ, मंदिरों में शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान

बड़वानीApr 07, 2019 / 10:49 am

मनीष अरोड़ा

Gudi Padwa was celebrated

Gudi Padwa was celebrated

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. नव संवत्सर गुड़ी पड़वा शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सभी ने एक-दूसरे को हिंदू नववर्ष की शुभकानाएं दी। नववर्ष पर लोगों ने घरों और मंदिरों में भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। कहीं तिलक लगाकर अभिवादन हुआ, तो कहीं हवन-पूजन किया गया। महाराष्ट्रीय समाज के घरों पर गुड़ी टांग कर विधि-विधान से पूजन किया और पूरणपोली की प्रसादी वितरित की गई।
गुड़ी पड़वा व चैत्र नवरात्र के मौके पर शहर की आरएसएस व सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा शनिवार सुबह रणजीत चौक में सभी को तिलक लगाकर प्रतिपदा की बधाई दी। इसी तरह माता मंदिरों में सुबह से आकर्षक शृंगार कर पूजा-अर्चना, यज्ञ आदि धार्मिक आयोजन शुरू हो गए है। स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ में चैत्र नवरात्र अंतर्गत धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए, जो रामनवमी तक जारी रहेंगे। वहीं धार जिले के नर्मदा तट पर स्थित गेबीनाथ मठ कटनेरा में चैत्र नवरात्र महोत्सव प्रारंभ हुआ। नर्मदा भक्त अजयसिंह ठाकुर ने बताया कि यहां प्रतिदिन दुर्गा पाठ होगा। रामनवमी पर श्री रामदासजी त्यागी बाबा के सान्निध्य में यज्ञ की पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरित की जाएगी।
गायों को खिलाया गुड़, हरा चारा
गुड़ी पड़वा पर वैश्य समाज ने कुलदेवी माता लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्थानीय गोशाला पहुंचकर गुड़, हरा चारा गाय माता को खिलाया। समाज की हितेषा पहाडिय़ा ने गोशाला में 10 हजार रुपए गो माता की घास के लिए दान दिए गए। समाज के लोगों ने आगामी चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लेकर ईश्वर से समृद्ध भारत बनाने की मनोकामना की। इस मौके के पर वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री जितेंद्र जैन, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष डॉ. चक्रेश पहाडिय़ा, जिलाध्यक्ष गायत्री संजय गुप्ता, बड़वानी तहसील अध्यक्ष अजय खंडेलवाल, तहसील प्रभारी सुरेश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, जय गुप्ता, गजानन अग्रवाल, बड़वानी महिला तहसील अध्यक्ष पायल धीरज गुप्ता, खुश्बू विपिन जैन, राधा गुप्ता आदि मौजूद थे।

युवाओं ने पक्षियों के पानी पीने के लिए बांटे सकोरे
खेतिया. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुड़ी पड़वा पर शिव पिपलेश्वर मित्र मंडल ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सुभाष मार्ग, अशोक रोड, मनियार गली, गांधी चौक और मित्रों क के घर पर पहुंचकर 200 नग मिट्टी के सकोरे बांटे। मंडल का कहना है कि गर्मियों में कई पक्षी व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। पक्षियों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकते है। आप अपने-अपने घर की छतों पर सकोरे में पानी भरकर रखें, ताकि प्यास से किसी पक्षी की जान बच जाए। इस मौके पर विजय चौधरी, अनिल बडग़ुजर, किशोर चौधरी, विनोद सोनवणे, शेखर चौधरी, राकेश चौधरी, बबलू चौधरी, विनोद सिरसाठ, राकेश पौधार, गोविंदा चौधरी, गोलू कोली, कमलेश चौधरी, धनराज चौधरी, अशोक महाराज, उत्तम चौधरी आदि मौजूद थे।

गुड़ी पड़वा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
निवाली. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की संचालन समिति प्रज्ञा शिक्षा विकास परिषद व आचार्य परिवार ने गुड़ी पड़वा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान नगर में ढोल ढमाके के साथ बस स्टैंड, पलसूद रोड, सुभाष मार्केट, झंडा चौक में भ्रमण कर दुकान-दुकान और राहगीरों को रोक कर कुमकुम चावल से तिलक लगा कर स्वागत कर गुडी पड़वा हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समिति अध्यक्ष त्रिलोक सोनी, सचिव कन्हैया सिसौदिया, जगदीश पंडित, अशोक वाणी, रमेश वाणी, डॉ. उज्जवल मजुमदार, सुनील सोनी, महेंद्र गोयल, मांगीलाल राठौड़, मनोहर प्रजापति, अशोक भावसार, प्राचार्य भीमराव नरगांवे, नारायण यादव, राजेश लोखड़े, विजय राठौड़ आदि मौजूद थे। इसी तरह वैश्य समाज ने गुड़ी पड़वा पर वैश्य दिवस मनाया गया। वैश्य समाज के सभी घटक समाज द्वारा माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर मंदिर चौक के स्थित मंगल भवन मे वैश्य दिवस मनाया। वहीं वैश्य समाज के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, तिलोक सोनी ने अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम में समाज के पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, पंकज बंसल, अंकुश गोयल, कैलाश गुप्ता, कुंदन गुप्ता, मांगीलाल गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, राहुल गुप्ता, अर्पित पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे।

मुख्य द्वार के आगे एक गुड़ झंडा रखा
पलसूद. नगर में गुड़ी पड़वा पर आमजनों ने घरों को स्वच्छ कर तोरण के द्वार बनाकर घरों को सजाया। मुख्य द्वार के आगे एक गुड़ झंडा रखा जाता है। जगदीश माली ने बताया कि सबसे पहले घर की छत तक का बांस लेकर आते है, उसे धोकर उसमें नीम के पत्ते एवं कोरा कपड़ा या नई साड़ी लगाकर उसमें कलश लगाकर पूजा कर घर के बहार गुड़ी लगाते है। पुरन पोली, खिर बनाकर गुड़ी को उतारकर नवैध लगाते है।

गुड़ी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया
पानसेमल. नगर के श्री राम मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई ने हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में गुड़ी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें एक 31 फीट ऊंची गुड़ी लगाई गई। पंडित ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर गुड़़ी उभारी। कार्यक्रम में नप उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, विहिप जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल, मठ मंदिर प्रमुख भटू कुलकर्णी, प्रखंड अध्यक्ष दतात्रेय देवरे, प्रखंड संपर्क प्रमुख गिरीश पाटील, प्रखंड मंत्री हरि जाधव, प्रखंड संयोजक महेंद्र सोनवणे, विहिप नगर उपाध्यक्ष राकेश शिवदे, सोमनाथ माही, विशाल सोनवणे, अजय यादव, सुनील देसाई, दुर्गेश भदाने, गणेश चौधरी, दिनेश सोनी, अविनाश पंवार, उदय लोहार, राहुल खेड़कर, अनिल जाधव, जयेश पाटील, सत्यव्रत कुलकर्णी, प्रथमेश कुलकर्णी मौजूद थे। मंदिर के पुजारी पं. सुनील शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।

ढोल और नगाड़ों की थाप पर बाइक रैली निकाली
अंजड़. गुड़ी पड़वा पर हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में शाम 6 बजे नगर भर में मातृशक्ति युवतियों व महिलाओं ने ढोल और नगाड़ों की थाप पर बाइक रैली निकाली। महिलाएं पारंपरिक परिधान तथा सिर पर भगवा पगड़ी पहने बाइक पर सवार होकर जय श्रीराम के जयघोष लगा रही थी। रैली नगर में जहां से भी निकली देखने के लिए राहगीर रुक गए। बाइक रैली स्थानीय अन्नपूर्णा धर्मशाला से शाम 6 बजे निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस अन्नपूर्णा धर्मशाला पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ। रैली का नगर भर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। ग्राम छोटा बड़दा में हिंदू नववर्ष का स्वागत करने के लिए नर्मदा समग्र कार्यकर्ताओं और आरएसएस स्वयंसेवकों ने मां रेवा तट के अग्नेश्वर घाट पर मां नर्मदा अष्टक का पाठ कर नर्मदा आरती कर गुड़ी पड़वा मनाई। वहीं नगर में महाराष्ट्रीयन परिवारों ने सुबह शुभमुहूर्त में पूजा अर्चना कर अपने घरों की छतों पर गुड़ी बांध कर सुख, शांति की कामना की गई व पूरण पुली की प्रसादी बांटी गई। नवरात्र के चलते सभी माता मंदिरों की साफ सफाई कर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।

Home / Barwani / गुड़ी पड़वा : नव संवत्सर गुड़ी पड़वा पर तिलक लगाकर किया स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो