scriptनपा अध्यक्ष व पार्षदों ने घर-घर पहुंच सौंपे स्वीकृति पत्र | Napa President and Councilor Approval Letter Assigned to Home | Patrika News
बड़वानी

नपा अध्यक्ष व पार्षदों ने घर-घर पहुंच सौंपे स्वीकृति पत्र

संबल योजना के तहत हितग्राहियों को दिलाया लाभ, गरीब परिवारों का बीमा कराया जाता है

बड़वानीFeb 22, 2019 / 11:19 am

मनीष अरोड़ा

Napa President and Councilor Approval Letter Assigned to Home

Napa President and Councilor Approval Letter Assigned to Home

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी संबल योजना के तहत नगर पालिका द्वारा शहर के 13 हितग्राहियों को लाभ दिलाया गया है। इसके तहत गुरुवार को नपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह चौहान एवं वार्ड पार्षदों द्वारा वार्डों में घर-घर पहुंच हितग्राहियों को योजना के स्वीकृति पत्र सौंपे गए। साथ ही उन्हें बताया कि कुछ ही दिनों में आपके खाते में 2 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। आपको रुपयों के लिए किसी भी व्यक्ति से किसी तरह का संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। ये राशि सीधे आपके खाते में ही जमा होगी। मप्र सरकार द्वारा लागू संबल योजना के तहत गरीब परिवारों का बीमा कराया जाता है तथा परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर परिवारजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। गुरुवार को वार्ड 15 के 2 लोगों सहित शहर के अन्य वार्डों में करीब 13 लोगों को इस योजना का लाभ दिलाते हुए स्वीकृति पत्र सौंपे गए हैं। इस दौरान सीएमओ कुशलसिंह डोडवे, पार्षद प्रतिनिधि विष्णु बनडे, हाजी अब्दुल रहीम तिगाले, वार्ड 15 के पार्षद पवन यादव, हेमंत कुमावत, राकेश जोशी, देवेंद्र, सुनील यादव, कैलाश चौहान, मोती सुलताने, नितिन यादव आदि उपस्थित थे।

Home / Barwani / नपा अध्यक्ष व पार्षदों ने घर-घर पहुंच सौंपे स्वीकृति पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो