scriptतीन मौतों के बाद खुली प्रशासन की नींद, की कार्रवाई | Seized by holding an illegal sanded trolley | Patrika News
बड़वानी

तीन मौतों के बाद खुली प्रशासन की नींद, की कार्रवाई

अवैध रेत खनन पर प्रशासन ने बरतना शुरू किया सख्ती, अवैध रेत से भरी पांच ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर की जब्त

बड़वानीDec 01, 2018 / 10:45 am

मनीष अरोड़ा

Seized by holding an illegal sanded trolley

Seized by holding an illegal sanded trolley

खबर लेखन : मनीष अरोरा
ऑनलाइन : विशाल यादव
बड़वानी. अवैध रेत परिवहन करती ट्रैक्टर ट्रॉलियों से कुचलकर हो रही मौतों के बाद आखिर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की। पुलिस की गठित तीन टीमों ने अलसुबह से अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए रेत परिवहन करते पांच ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। पुलिस की कार्रवाई के चलते रेत माफियाओं में हड़कंप मंच गया। जब्त ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कंट्रोल रूम में पास खड़ा करवाया गया है। एक दिन पूर्व ही मुख्यालय के समीप पिपलाज रोड पर अवैध रेत रेत भरकर तेज गति से दौड़ते ट्रेक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया था। जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अवैध परिवहन पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया है। इन ट्रैक्टरों को राजसात करने के लिए कलेक्टर और जिला खनिज अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
कार्रवाई के दिए निर्देश
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालकों द्वारा की जा रही दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए है। चूंकि रेत उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई की जिम्मेदारी खनिज विभाग की है। एसपी के निर्देशन, एएसपी ओंकारसिंह कलेश व एसडीओपी अंतरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में तीन टीमें बनाई गई थी। जिसमें उनि विजय रावत, सउनि गजेंद्रसिंह ठाकुर, प्रआर शिवराम चौहान, आरक्षक शैलेंद्र परिहार, संदेश पांचाल, बलवीरसिंह, जगन, संदीप पाटीदार, राकेश व दुर्गेश को शामिल किया था।
भागा चालक, चलता ट्रैक्टर खाई में गिरा
पुलिस ने शुक्रवार सुबह 5 बजे से अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग कार्रवाई शुरु की। इस दौरान शहर के तिरछी पुलिया के पास से ट्रैक्टर क्र. एमपी 46 ए 48 72 से रेत भरकर ले जा रहे चालक गणेश (24 वर्ष) पिता छगन निवासी कालाखेत को पकड़ा। ईदगाह फलिया के पास से बिना नंबर का अवैध रेत पविहन कर रही ट्रैक्टर ट्रा्रॅली को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक तेज गति से चलाते हुए कूदकर भाग गया और ट्रैक्टर समीप खाई में गिरकर पलट गया। पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकाल जब्त की।
खनन में लगे थे तीन ट्रैक्टर, जब्त किए
इसी तरह भीलखेड़ा बसाहट के पास अवैध रुप से उत्खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर एमपी 46 ए 6 8 6 6 , एमपी 46 ए 8 16 5 व एक बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया। साथ ही संलग्न चालक धनसिंह (30) पिता महेंद्रसिंह निवासी बडग़ांव, संतोष (25) पिता लुनिया निवासी भीलखेड़ा बसाहट, भारत (37) पिता देवीसिंह निवासी बडग़ांव को गिर तार किया। पुलिस ने पांचों ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ तेज व लापरवाहीपूर्वक ट्रैक्टर चलाने, रेत चोरी तथा खान-खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किए हैं।
ट्रैक्टरों पर राजसात कार्रवाई की अनुशंसा कर रहे
एसपी के निर्देशन में अवैध रेत ट्रैक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की है, जो सतत जारी रहेगी। कार्रवाई में पांच ट्रैक्टर ट्रॉली रेत परिवहन करते जब्त की है। साथ ही चार चालकों को गिरफ्तार किया है। जब्त टै्रक्टरों को राजसात के लिए कलेक्टर व खजिन अधिकारी को सूचना भेजी जा रही है।
राजेश यादव, थाना प्रभारी, बड़वानी
नए नियमों के तहत रेत खनन से संबंधित अधिकार पंचायतों के पास हैं। इस संबंध में हम कुछ नहीं कर सकते हैं।
सचिन वर्मा, जिला खनिज अधिकारी बड़वानी

Home / Barwani / तीन मौतों के बाद खुली प्रशासन की नींद, की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो