
एक्टर मूसा तनवीर को मिला दुबई का चमकता सितारा खिताब
यूट्यूब पर वीडियो बनाना आजकल बहुत आम बात है। यूं कहें तो इस टफ कॉपिटीशन में हर यूट्यूबर की यहीं चाह है कि उसकी एक वीडियो वायरल हो जाए। मगर, क्या हो जब वायरल होने के साथ आप यूट्यूब सेंसेशन बन जाए। जाहिर सी बात है इससे बड़ी सफलता क्या होगी। मशहूर यूट्यूबर और एक्टर मूसा तनवीर इसी सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं। जी हां, छोटी सी उम्र में मूसा आज करोड़ों युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन बन गए हैं। हाल ही में, उनके चैनल ने 10 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके चलते वह यूट्यूब सेंसेशन बन गए।
इंटरनेट की जिज्ञासा ने आज उन्हें दुबई का चमकता डिजिटल सितारा बना दिया है। एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट से मूसा आज करोड़ों लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं।
मूसा एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उनके पिता उनकी स्क्रिप्ट लिखते हैं। वह कहते हैं, "मेरे पापा मेरे लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं। मुझे हमेशा से परिवार का सपोर्ट मिला है। लेकिन, उनका कहना है कि इन सबके साथ पढ़ाई पहले है। मुझे खुशी है आप सबका इतना प्यार जो मिला है। मैं इतना ही कहूंगा कि बड़े सपने देखें, कड़ी मेहनत करें और खुशियाँ फैलाएँ।"
एक्टर मूसा की सफलता ने साबित कर दिया है कि उम्र कोई बाधा नहीं है। आप मेहनत करते जाओ बस, सफलता आपके कदम चूमेगी। बता दें कि, मूसा ने अपने बेहतरीन काम के लिए दुबई में कई खिताब भी जीते हैं। अब उनके पास बॉलीवुड के भी कई प्रोजेक्टस हैं।
Published on:
18 Sept 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
