scriptप्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान का आगाज, शाहपुरा में पहले दिन 50 लोगों को पट्टे वितरित | Administration begins campaign with villages and cities, distribution | Patrika News
बस्सी

प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान का आगाज, शाहपुरा में पहले दिन 50 लोगों को पट्टे वितरित

विधायक व चेयरमैन ने लाभार्थियों को वितरित किए पट्टे

बस्सीOct 02, 2021 / 09:48 pm

Satya

प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान का आगाज, शाहपुरा में पहले दिन 50 लोगों को पट्टे वितरित

प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान का आगाज, शाहपुरा में पहले दिन 50 लोगों को पट्टे वितरित

शाहपुरा।

शाहपुरा सहित सभी ब्लॉक में शनिवार को प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान का आगाज हुआ। तहसीलदार, पटवारी, गिरदावर सहित अन्य राजस्वकर्मचारियों के मांगों को लेकर बहिष्कार के चलते ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो सके। वहीं, शाहपुरा नगरपालिका क्षेत्र में पूर्व में तैयारियां करने से अभियान के पहले दिन अच्छा कार्य हुआ। शाहपुरा के डाक बंगला परिसर में विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं चेयरमैन बंशीधर सैनी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से आजमन को लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान शुरू किया गया है। इसमें करीब 22 विभागों से संबंधित कार्य किए जाएंगे। आमजन को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इन शिविरों का लाभ लेना चाहिए। शिविर में विधायक ने आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

इस मौके पर वाइस चेयरमैन राजेन्द्र सारण, सरपंच संघ अध्यक्ष रामचन्द्र देवंदा, पार्षद पुनीत भगेरिया, असलम कुरेशी, राजेश असवाल, विपिन बिहारी सैनी, रेखा गुप्ता, हंसा जिलोवा, कृष्ण कुमार मीणा, लालचंद जाट, मितेश मंगल, राजेश मंडोवरा, अनिल नरवल, सोनू सिपुरिया, रमेश वाल्मीकि, विनोद गोयल, अनिल कुमार निठारवाल, विपित बिहारी गुप्ता, पूर्व हनुमान सहाय सैनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामावतार गुर्जर, गोवर्धन सैनी सहित कड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
नगरपालिका के शिविर में पहले दिन 75 कार्य हुए
शाहपुरा के डाक बंगले में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के पहले दिन विधायक व चेयरमैन ने कृषि भूमि नियमन के 41 पट्टे वितरण और दो स्टेट ग्रांट सहित कुल 50 लाभार्थियों को माला पहनाकर पट्टे वितरित किए। अपने भूमि -भवनों के पट्टे मिलने से लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
नगरपालिका ईओ ऋषिदेव ओला व धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि शिविर में पट्टा वितरण सहित कुल 75 कार्य किए गए। जिनमें 50 लोगों को पटïटे वितरित किए, कन्वर्जन 2, नामांतरण 22, भवन निर्माण स्वीकृति 3 सहित अन्य कार्य किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो