scriptबाजरे का बीज निकला खराब, मुआवजा मांगा | Bajra seed gets spoiled, demands compensation | Patrika News
बस्सी

बाजरे का बीज निकला खराब, मुआवजा मांगा

बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार से खराब बाजरे का मुआवजा देने की मांग करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

बस्सीOct 06, 2020 / 11:50 pm

Gourishankar Jodha

बाजरे का बीज निकला खराब, मुआवजा मांगा

बाजरे का बीज निकला खराब, मुआवजा मांगा

चीथवाड़ी। राज्य सरकार की ओर से सहकारी समितियों से किसानों को बाजरे के किट बांटे गए थे। उपखंड क्षेत्र में बीज खराब होने से हजारों किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। संघ ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।
कस्बा स्थित शिव मंदिर परिसर में भारतीय किसान संघ चीथवाड़ी इकाई की बैठक तहसील अध्यक्ष लोकेश पारीक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार से खराब बाजरे का मुआवजा देने की मांग करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। क्षेत्र में कई किसानों की बाजरे की फसल खराब बीज के कारण खराब हो चुकी है, जिस कारण किसानों में रोष भी व्याप्त है।
समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करें
तहसील अध्यक्ष पारीक ने बताया कि बिलों पर लगाई गई पैनल्टी कम करने, बिलों में दी जाने वाली सब्सिडी शुरू करने, बाजरे व अन्य जिंसों की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करवाने की मांग की। चीथवाड़ी इकाई मंत्री ज्ञानप्रकाश चौधरी, रामलला सुधाकर, मंगलचंद डागर, शिवदयाल शर्मा व अन्य किसान संघ पदाधिकारी मौजूद थे।

Home / Bassi / बाजरे का बीज निकला खराब, मुआवजा मांगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो