बस्सी

New District In Rajasthan: नए जिलों के गठन के बाद सामने आई ये बड़ी परेशानी

New District In Rajasthan: राज्य सरकार ने जयपुर जिले का विघटन कर इसमें से 18 तहसीलों को मिलाकर जयपुर ग्रामीण को नया जिला बना दिया।

बस्सीAug 06, 2023 / 03:55 pm

Kirti Verma

बस्सी/पत्रिका न्यूज नेटवर्क.New District In Rajasthan: राज्य सरकार ने जयपुर जिले का विघटन कर इसमें से 18 तहसीलों को मिलाकर जयपुर ग्रामीण को नया जिला बना दिया। इससे भले ही कांग्रेस को चुनावी फायदा मिले, आमजन को भी दूरगामी फायदा मिलेगा, लेकिन आमजन की परेशानी भी बढ़ गई है। अब तक इस नए जयपुर ग्रामीण जिले में 18 तहसीलों को शामिल किया गया है, उन तहसीलों के ग्रामीणों को अपने दस्तावेजों में जयपुर जिले के स्थान पर जयपुर ग्रामीण करवाना होगा। इसके लिए लोगों को अधिकारियों के दफ्तरों एवं ई- मित्र केन्द्रों पर चक्कर काटने पड़ेंगे। हालांकि ऐसा नहीं है कि लोगों को परेशानी ही होगी, बल्कि फायदा भी होगा। जयपुर ग्रामीण छोटा जिला बनने से लोग जिला स्तरीय अधिकारियों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

फायदे के साथ बढ़ी मुसीबत
पहले जयपुर जिला में राजधानी के हिसाब से आने वाली बड़ी योजनाओं का फायदा मिल रहा था। लेकिन अब राजधानी के मुख्य जिले में से इन 18 तहसीलों को तोड़ कर जयपुर ग्रामीण नया जिला बनाने से लोगों को फायदा भी कम ही मिलेगा। अब तो यह भी संशय है कि बस्सी उपखण्ड इलाके का आधा हिस्सा जेडीए के अधीन आता है, यहां तक की बस्सी शहर भी। अब नया जिले बनने से कहीं यह अधिकार भी नहीं छिन जाए। जेडीए के अधीन आने वाले इलाकों में पंचायत समितियों से अधिक विकास होता है। पंचायतों एवं पीडब्ल्यूडी की सड़कों की बजाय जेडीए की सड़कों की क्वालिटी बेहतर होती है। जमीनों के भाव भी जेडीए स्कीमों में आने से अधिक बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें

Rajasthan New Districts: राजस्थान में अब होंगे 50 जिले, यहां देखें जिलों की पूरी लिस्ट


ऐसे आती है बार-बार पता बदलने की समस्या
हर सरकार अपने कार्यकाल में कभी पंचायत समिति, कभी तहसील, कभी उपखण्ड तो कभी ग्राम पंचायतों का गठन करती है। इससे लोगों को बार-बार अपने नाम पतों में बदलाव करना पड़ता है। उदाहरणार्थ वर्ष 2018 में इसी सरकार ने बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायतों का परिसीमन कर कई नई ग्राम पंचायतें बनाई थी। इसी दौरान बस्सी पंचायत समिति का परिसीमन तूंगा को नई पंचायत समिति बनाई थी। इससे पहले बस्सी पुलिस थाने का इलाका तोड़कर तूंगा नया थाना बनाया था। बस्सी तहसील से नई तहसील तूंगा बनाई थी। ऐसे में लोगों को बार-बार परिसीमन से आम लोगों को जहां सुविधाएं मिलती है उतनी दुविधा भी बन जाती है।

 

यह भी पढ़ें

New District In Rajasthan: 19 नए जिलों के प्रस्ताव को मंजूरी, किस जिले में होगी कौनसी तहसील, जानिए आप किस जिले में आएंगे



Home / Bassi / New District In Rajasthan: नए जिलों के गठन के बाद सामने आई ये बड़ी परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.