scriptCorona : अभिनेता ने जरूरतमंदों को समर्पित की फिल्म सॉंग्स की 25 फीसदी आमदमी | Corona: 25 percent of movie songs dedicated to the needy | Patrika News
बस्सी

Corona : अभिनेता ने जरूरतमंदों को समर्पित की फिल्म सॉंग्स की 25 फीसदी आमदमी

अभिनेता ने कहा कोरोना संक्रमण की संकट की घड़ी में लोगों को सरकार व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए, ताकि हम सब मिलकर हरा सके

बस्सीApr 01, 2020 / 10:29 pm

Gourishankar Jodha

Corona : जरूरतमंदों को समर्पित फिल्म सॉंग्स की 25 फीसदी आमदमी

Corona : जरूरतमंदों को समर्पित फिल्म सॉंग्स की 25 फीसदी आमदमी

शाहपुरा। बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक ने अपनी फिल्म ताबज दी पावर के यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो सॉंग्स से होने वाली आमदनी की 25 फीसदी राशि कोरोना वायरस से संक्रमित जरूरतमंदों को देंगे। यह राशि गांव उदावाला निवासी बॉलीवुड अभिनेता एवं निर्देशक बाबूलाल मीणा उर्फ बादल ने देने की घोषणा की है। बादल ने लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण की संकट की घड़ी में लोगों को सरकार व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए, ताकि कोरोना वायरस को हम सब मिलकर हरा सके।
बादल डबल रोल निभाकर हीरो की भूमिका में
अभिनेता बादल ने दूसरी फिल्म ताबीज-2 बनाई है, जो जल्द ही पर्दे पर नजर आएगी। करीब 12 साल बाद फिर से बादल को मुख्य हीरो की भूमिका में देख सकेंगे। बादल ने स्वयं के निर्देशन में ताबीज-2 फिल्म बनाई, जो सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद शीघ्र पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म में बादल डबल रोल निभाकर हीरो की भूमिका अदा कर रहे हैं। वर्ष 2007 में बॉलीवुड में बादल ने हिंदी फिल्म ताबीज दी पॉवर के जरिए बतौर अभिनेता, लेखक व गीतकार के रूप में एंट्री की थी। वर्ष 2008 में रिलीज हुई तो इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
राजस्थान में अधिकतर शुटिंग
फिल्म की अधिकांश शूटिंग राजस्थान के जयपुर, सीकर, दौसा, उदयपुर जिलों के अलावा मुम्बई और आगरा में की गई है। फिल्म में सभी गीत स्वयं बादल ने ही लिखे हैं। अभिनेता बादल ने बताया कि फिल्म में 6 गीत है। संगीत डी. सुशांत व परमेश्वर लाल नाहटा ने दिया। गीतों का स्वर गायक साईं संदीप, राजेश बीसेन, विकास विजयवर्गीय, शिखा माथुर और सुमंत मुखर्जी ने दिया।
शाहपुरा के उदावाला निवासी है बादल
अभिनेता बादल शाहपुरा तहसील के उदावाला गांव निवासी बाबूलाल उर्फ बादल मीणा है। उसने शुरुआती शिक्षा कक्षा 6 से 11 तक मनोहरपुर के राजकीय विद्यालय में हासिल की थी। इसके बाद 1989 में चिमनपुरा के बीबीडी कॉलेज से बीकॉम की शिक्षा हासिल कर बैंक में सर्विस की। सेवानिवृति के बाद उन्होंने बॉलीवुड का क्षेत्र चुना और पिछले 13 साल से फिल्मों में अपना कॅरियर बनाने में लगे हैं।

Home / Bassi / Corona : अभिनेता ने जरूरतमंदों को समर्पित की फिल्म सॉंग्स की 25 फीसदी आमदमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो