scriptदुर्गाष्टमी-कन्या पूजन, तो कहीं मंदिरों में मां का अद्भूत शृंगार | Durgashtami - Wonderful decoration of mother in temples | Patrika News
बस्सी

दुर्गाष्टमी-कन्या पूजन, तो कहीं मंदिरों में मां का अद्भूत शृंगार

शहर सहित ग्रामीण अंचल में रही दुर्गाष्टमी की रौनक, बिणजारी माता की झांकी सजाई, मा के मंदिरों में विशेष शृंगार कर पूजा-अर्चना के साथ घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की

बस्सीOct 24, 2020 / 11:18 pm

Gourishankar Jodha

दुर्गाष्टमी-कन्या पूजन, तो कहीं मंदिरों में मां का अद्भूत शृंगार

दुर्गाष्टमी-कन्या पूजन, तो कहीं मंदिरों में मां का अद्भूत शृंगार

बस्सी/चाकसू/जमवारामगढ़। ग्रामीण अंचल में शनिवार को दुर्गाष्टमी की रौनक बनी रही। ऐसे में बस्सी, चाकसू और जमवारामगढ़ के विभिन्न गांव-ढाणियों में कहीं कन्या पूजन कर भोज करवाया गया, तो कहीं मा के मंदिरों में विशेष शृंगार कर पूजा-अर्चना के साथ घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की गई। कन्याओं को भोज कराकर उन्हें उपहार दिए गए। मंदिरों में भी माता की झांकियां सजाई गई।
बस्सी के लोदीवालों के मोहल्ला स्थित बिणजारी माता के मंदिर पर श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। मन्दिर परिसर में माता का नव शृंगार कर फूल बंगला झांकी सजाई गई। श्रृद्धालुओं ने माता के मंदिर में धोक लगाकर मन्नम मांगी।
दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं को भोजन
निमोडिया. यहां घरों में मां दुर्गा की उपासना कर पूजा की गई। दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं को भोजन कराने के स्थान पर देवी मां दुर्गा को ही भोग अर्पण कर प्रार्थना की। इस दौरान मंदिरों में भी मां दुर्गा को सजाया गया।
गंगाधाम कॉलोनी में नहीं भरा मेला
बस्सी. क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर नवरात्रा की रौनक रही। कोरोना महामारी के चलते कई मंदिर परिसर सूने भी नजर आए। बस्सी के गंगाधाम कॉलोनी के बैरवा मोहल्ला स्थित शहीद बाबा, चामुण्डा माता, दुर्गा माता, भैरूजी महाराज के मन्दिर परिसर पर प्रतिवर्ष भरने वाला मेला नहीं लगा। ऐसे में मंदिर समिति द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को चेतावनी बोर्ड लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए प्रेरित किया गया। मन्दिर में शहीद बाबा, चामुण्डा माता, दुर्गा माता, भैरूजी महाराज की झांकी सजाई गई।
सुख समृद्धि की कामना
बस्सी. दुर्गाष्टमी पर महिलाओं एवं पुरुषों ने कन्याओं को तिलक लगाकर उनकी पूजा अर्चना करके उन्हें भोजन कराया। वहीं कई महिलाओं एवं पुरूषों ने गाय की पूजा-अर्चना की। घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की।

Home / Bassi / दुर्गाष्टमी-कन्या पूजन, तो कहीं मंदिरों में मां का अद्भूत शृंगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो