scriptकिसान उत्तरी दिशा में घांस जलाकर करें धुंआ | Farmers smoke smoke in the northern direction | Patrika News
बस्सी

किसान उत्तरी दिशा में घांस जलाकर करें धुंआ

खेतों में रात के समय पाले की आशंका के चलते कृषि विभाग की टीम ने फसलों को पाले से बचाने के उपाय बताए

बस्सीDec 17, 2020 / 11:03 pm

Gourishankar Jodha

किसान उत्तरी दिशा में घांस जलाकर करें धुंआ

किसान उत्तरी दिशा में घांस जलाकर करें धुंआ

करणसर। कस्बे सहित आसपास के दर्जनभर गांवों में गुरुवार को कृषि विभाग की टीम ने दौराकर किसानों को पाले से फसलों को बचाने के उपाय बताकर सुझाव दिए। हिंगोनियां सहायक कृषि अधिकारी सुन्दरदेवी नागा व कृषि पर्यवेक्षक मूलचंद नागा ने बताया कि क्षेत्र के खेतो में भ्रमण कर इन दिनों अचानक हो रही।
तापमान में गिरावट के चलते पाला पडऩे की आशंका के चलते किसानों को फसलों को पाले से बचाने के उपाय बताए। उन्होंने खेतों में रात के समय उत्तरी दिशा में घास-फूस जलाकर धुंआ करने, हल्की सिंचाई करने, गंधक के तेजाब एक मिलीलीटर को एक लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने की सलाह दी।
गौशाला में चारा खिलाया
कस्बे की श्री कृष्ण गौशाला में समाजसेवी कमलेश कुमावत के नेतृत्व में गौ भक्तों व ग्रामीणों ने गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को फ ल वितरित किए गए। इस अवसर पर कमलेश ने गौशाला में कार्य करने वालों को मास्क व सेनेटाइजर भी प्रदान किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो