14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में खड़ी दमकल को दो माह से चालक का इंतजार

दमकल पर खर्च किए तीस लाख, गैराज एवं क्वार्टर निर्माण पर भी आया तीस लाख का खर्चा

2 min read
Google source verification
fire brigade available, but not driver

थाने में खड़ी दमकल को दो माह से चालक का इंतजार

विराटनगर. स्थानीय निकाय विभाग ने करीब तीस लाख रुपए खर्च कर विराटनगर नगरपालिका को नई दमकल तो भिजवा दी, लेकिन पालिका प्रशासन दो माह में भी चालक की व्यवस्था नहीं कर पाया है। इससे यह दमकल थाने में खड़ी चालक का इंतजार कर रही है। इससे क्षेत्र में कहीं भी आग लगने पर दूसरी जगहों से दमकल मंगवानी पड़ती है। दिलचस्प बात यह है कि पालिका प्रशासन ने करीब 30 लाख रुपए की लागत से दमकल को खड़ी करने गैराज एवं कर्मचारियों के लिए क्वार्टर भी बनवा दिए, लेकिन चालक के इंतजार में दमकल थाने में खड़ी हुई है। इससे तीस लाख रुपए की दमकल एवं 30 लाख रुपए से बनाए गए गैराज व क्वार्टरों का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
30 किमी. दूर से आती है दमकल

विराटनगर नगरपालिका में 20 वार्ड हैं। इसके अलावा पंचायत समिति क्षेत्र में कहीं आग लगने पर करीब 30 किलोमीटर दूर शाहपुरा, 60 किलोमीटर दूर कोटपूतली या फिर नीमकाथाना से दमकल मंगवानी पड़ती है। इससे दमकल के पहुंचने में देरी हो जाती है और तब तक कुछ जल कर राख हो जाता है।
यह कर्मचारी चाहिए

नगरपालिका में दमकल के संचालन के लिए तीन चालक, चार फायरमैन की आवश्यकता है। जबकि नगरपालिका के पास मात्र एक फायरमैन ही मौजूद है। ऐसे में कहीं भी आग लगने पर दमकल का उपयोग नहीं हो पाता है और एक फायरमैन का भी उपयोग नहीं हो रहा।
इनका जिम्मा

दमकल आने से नगरपालिका क्षेत्र के 20 वार्डों के साथ-साथ ग्राम पंचायत पापड़ा, सोठाना, कुहाड़ा, बीलवाड़ी, मैड़, पालड़ी, भामोद, नवरंगपुरा, तेवड़ी, जोधूला, पुरावाला, तालवा, बडोदिया, जवानपुरा, बागावास चौरासी सहित करीब डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायतों के सैकड़ों गांवों में कहीं भी आग लगने पर बुझाने का जिम्मा है, लेकिन वह पूरा नहीं हो पा रहा है।
टैंकरों से भरा जाएगा पानी

नगरपालिका प्रशासन ने दमकल में पानी भरने के लिए अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर किले के पास एक भूमिगत टैंक का निर्माण करवाया है। इस टैंक को पहले टैंकरों के माध्यम से भरवाया जाएगा। इसके बाद मोटर की सहायता से दमकल में पानी भरा सकेगा।
इनका कहना है...
दमकल चालकों के लिए प्लेसमेंंट एजेंसी से कार्मिक मांगे गए हैं। शीघ्र ही चालक नियुक्त किए जाएंगे।
अरुण कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका विराटनगर