script251 जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल वितरित | Free blankets distributed to these 251 needy | Patrika News
बस्सी

251 जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल वितरित

शेखावत ने कहा कि मानव कल्याण से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंदों की मदद करना ही मानवता की परिभाषा है

बस्सीFeb 03, 2021 / 11:57 pm

Gourishankar Jodha

251 जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल वितरित

251 जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल वितरित

प्रागपुरा/पावटा। मानव कल्याण से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंदों की मदद करना ही मानवता की परिभाषा है। ठण्ड के मौसम मे गर्म कपड़ों से वंचित समाज के हर तबके की मदद करना समाज के सभी सामथ्र्यवान लोगों का कर्तव्य है। यह बात कार्यक्रम के दौरान कूनेड सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष नरपत सिंह शेखावत ने कही।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत भैंसलाना में पूर्व सरपंच व समाजसेवी करणसिंह द्वारा नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने 251 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए। इस मौके पर करणसिंह ने अपनी टीम को भी जगह-जगह जरूरतमंदों मे कंबल वितरित करने के लिए प्रेरित किया।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान राउमावि भैंसलाना प्रधानाचार्य पूरणमल कसाना,भूरी भडाज सरपंच कैलाश स्वामी, खेलना सरपंच राजकुमार धानका, केरोड़ी सरपंच उदयवीर, प्रागपुरा सरपंच अशोक कुमार सैनी, राजनौता सरपंच प्रतिनिधि दीपक धानका, वरिष्ठ नागरिक रतन सिंह शेखावत, बहादुर सिंह, पहलवान, ओमपाल सिंह, कल्याण सिंह, विजयसिंह, सवाईसिंह, तेजपाल सिंह, ग्राम पंचायत भैसलाना के पंचगण व ग्रामीण मौजूद रहे।

Home / Bassi / 251 जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल वितरित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो