पार्षद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में
यहां हो रहे नगरपालिका पार्षद के उपचुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा से मुकेश शर्मा और कांग्रेस से तीजा देवी मैदान में है।
महिला पार्षद के शिक्षक बनने से खाली हुआ पद एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि पालिका के वाडऱ् संख्या 12 में पार्षद लता सैनी का राजकीय सेवा में चयन हो जाने से वार्ड पार्षद का पद रिक्त चल रहा था। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 27 मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन प्रक्रिया के बाद कांग्रेस से तीजा देवी व भाजपा से मुकेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया।
12 जून को होगा हार-जीत का फैसला मतदान के बाद 12 जून को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उप चुनाव के तहत रविवार दोपहर तीन बजे मतदान दलों को मतदान के लिए बूथों पर रवाना किया गया। मतदान कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में होगा। मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली।
चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। दोनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं से घर -घर संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे हैं। उल्लेखनीय है कि शाहपुरा नरगपालिका में चुनाव के बाद उक्त वार्ड की पार्षद लता सैनी का शिक्षक पद पर चयन हो गया। जिससे उनको पद छोडऩा पड़ा। काफी समय से उक्त पद खाली है। जिस पर अब चुनाव होंगे।