scriptShaktipeeth – इस शक्तिपीठ में दर्शन देती नवदुर्गा | Navdurga appeared in this Shaktipeeth | Patrika News
बस्सी

Shaktipeeth – इस शक्तिपीठ में दर्शन देती नवदुर्गा

– पट खुलते ही मंदिर में बढ़ी श्रद्धालुओं की चहल-पहल। – नौ माताएं विराजमान होने से दूर-दूर से आते श्रद्धालु ।- भैरूजी मंदिर में जलती अखंड ज्योत।

बस्सीNov 02, 2020 / 06:10 pm

Gourishankar Jodha

Shaktipeeth - इस शक्तिपीठ में दर्शन देती नवदुर्गा

Shaktipeeth – इस शक्तिपीठ में दर्शन देती नवदुर्गा

चौमूं। शहर के जयपुर रोड स्थित मां नवदुर्गा शक्तिपीठ मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ी है। यहां नौ माताएं विराजमान होने से दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।
यहां कुल 21 विग्रह विराजमान हैं। इनमें से 12 मूर्तियां देवी के रूप में है। यहां मुख्य मूर्ति मां दुर्गा के अलावा उनके चारों ओर परिक्रमा मार्ग में आठ देवियां विराजमान हैं।
मंदिर के गर्भगृह में मां काली
पहले मां शैलपुत्री, दूसरी मां ब्रह्मचारिणी, तीसरी चन्द्रघटा, चौथी कृष्माण्डा, पांचवीं स्कन्धमाता, छठवीं मां कात्यायनी, सातवीं मां कालरात्रि और आठवीं मां महागौरी है। इनके अलावा मंदिर के गर्भगृह में मां काली, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की मूर्ति को एक साथ प्रतिष्ठापित किया गया है।
नवरात्रों में हजारों की संख्या
इसके अलावा रामदरबार, शिव परिवार, हनुमानजी और भैंरुजी की मूर्तियां भी हैं। मंदिर पर 61 फीट ऊंचागुंबद बना हुआ है। यहां मां दुर्गा, मां काली और भैंरूजी के आगे अखंड ज्योत जलती रहती है। नवरात्रों में हजारों की संख्या में भक्त इन ज्योत के दर्शन करने आते हैं। पुजारी विद्याधर शर्मा ने बताया कि वर्ष 2004-05 में मंदिर की स्थापना हुई है। इसके निर्माण में महज सात माह और सात दिन लगे थे।

Home / Bassi / Shaktipeeth – इस शक्तिपीठ में दर्शन देती नवदुर्गा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो