scriptपंचायत चुनाव का चौथा चरण….जयपुर जिले में 107 पंचायत सरपंचों और 1067 वार्डपंचों के लिए नामांकन करेंगे दाखिल | panchayat election 2020 | Patrika News
बस्सी

पंचायत चुनाव का चौथा चरण….जयपुर जिले में 107 पंचायत सरपंचों और 1067 वार्डपंचों के लिए नामांकन करेंगे दाखिल

मतदान केन्द्रों पर पहुंचे आरओ व एआरओ

बस्सीSep 29, 2020 / 08:13 pm

Satya

पंचायत चुनाव का चौथा चरण....जयपुर जिले में 107 पंचायत सरपंचों और 1067 वार्डपंचों के लिए नामांकन करेंगे दाखिल

पंचायत चुनाव का चौथा चरण….जयपुर जिले में 107 पंचायत सरपंचों और 1067 वार्डपंचों के लिए नामांकन करेंगे दाखिल

शाहपुरा। गांवों की सरकार के चुनाव को लेकर चौथे चरण में सरपंच व वार्डपंचों के मतदान के लिए बुधवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जयपुर जिले में शाहपुरा, चाकसू, सांभरलेक व तूंगा सहित चार पंचायत समिति क्षेत्रों की 107 ग्राम पंचायतों में सरपंचों और 1067 वार्डपंचों के लिए मतदान चौथे चरण में होगा। इसको लेकर सरपंच व वार्डपंच के उम्मीदवार बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
नाम निर्देशनपत्र दाखिल करने की प्रकिया को लेकर प्रशासन ने लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में 37 ग्राम पंचायतों में होने वाले सरपंच व वार्डपंचों के चुनाव को लेकर दावेदार नाम निर्देशनपत्र दाखिल कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रकिया पूरी करने के लिए शाहपुरा क्षेत्र की सभी 37 ग्राम पंचायतों में मंगलवार शाम तक आरओ और एआरओ पहुंच गए। दो आरओ एवं दो एआरओ आरक्षित रखे गए हैं।
एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि सरपंच व वार्डपंच के लिए नाम निर्देशनपत्र बुधवार सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक लिए जा सकेंगे। इसके बाद 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। उसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और दोपहर बाद चुनाव चिह्न आवंटन कर प्रत्यशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
इधर, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने में एक दिन शेष रहने से मंगलवार को भी चुनावी मैदान में भाग्य आजमाने वाले सरपंच व पंच के दावेदार अनापत्ति प्रमाणपत्र (नोड्यूज ) व अन्य दस्तावेज तैयार कराने में जोर शोर से जुटे रहे। वहीं, प्रशासन के कार्मिक भी देर शाम तक तैयारियों व व्यवस्थाओं में जुटे रहे। आरओ व एआरओ ने संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अवलोकन किया और सुबह से शुरू होने वाली नाम निर्देशनपत्र लेने की प्रकिया पूरी की।
मतदान 10 अक्टूबर को होगा मतदान
जिले की शाहपुरा समेत चारों पंचायत समिति क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में चौथे चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होगा। मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम को 5.30 बजे तक होगा। मतदान के बाद इसी दिन मतगणना होगी और रात तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव होगा। इस बार सरपंच का चुनाव ईवीएम से और पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा।
—————
चतुर्थ चरण के चुनाव 10 अक्टूबर को होंगे

पसं ग्रापं वार्ड
चाकसू 24 190
शाहपुरा 37 433
सांभरलेक 22 250
तूंगा 24 194
—————-


चौथे चरण का चुनावी कार्यक्रम
– 30 सितंबर, बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशनपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
-1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, उसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी तथा चुनाव चिंह आवंटन व प्रत्यशियों की सूची का प्रकाशन होगा
– 9 अक्टूबर को मतदान दल पोलिंग बूथों पर पहुंचेंगे।
-10 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा और मतदान समाप्ति के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित होगा।
-11 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव होगा।

Home / Bassi / पंचायत चुनाव का चौथा चरण….जयपुर जिले में 107 पंचायत सरपंचों और 1067 वार्डपंचों के लिए नामांकन करेंगे दाखिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो