14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तापक्रम में गिरावट ने बढ़ाया मर्ज

कोटपूतली में बढ़े मौसमी बीमारियों के मरीज, अस्पताल में 2500 से अधिक का आउटडोर

2 min read
Google source verification
Patients of increased seasonal diseases in Kotputli

तापक्रम में गिरावट ने बढ़ाया मर्ज

कोटपूतली. तापक्रम में गिरावट आने से मौसमी बीमारियों व वायरल बुखार का प्रकोप जारी है। राजकीय बीडीएम अस्पताल में दो दिन पहले आउटडोर 2871 रोगी तक पहुंच गया। हालांकि डेंगू व मलेरिया रोगी कम हुए हैं, लेकिन वायरल बुखार, जुकाम खांसी से पीडित रोगी अभी अस्पताल पहुंच रहे हैं। बच्चे भी बड़ी संख्या में अस्पताल में भर्ती हो रहे है। बीडीएम अस्पताल में औसतन 100 रोगी प्रतिदिन भर्ती हो रहे हैं। इससे पंजीकरण, चिकित्सक एवं दवा वितरण काउंटरों पर कतार लगी रहती है।
कार्मिकों की छुट्टियां रद्द
चिकित्सा विभाग की ओर से फोगिंग के अलावा कीटनाशक व एंटीलार्वा का छिडकाव के बाद भी मच्छर जनित बीमारियां बढ़ रही हंै। विभाग ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत चिकित्साकर्मियों के अवकाश रद्द कर मुख्यालय पर रहने को पाबंद किया है। स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान के तहत गांवों में विशेष टीमें उपचार में जुटी हुई हैं।
2500 मरीज, दवा काउंटर 6
अस्पताल में औसतन प्रतिदिन 2500 रोगियों का आउटडोर रहता है। इनको दवा वितरण के लिए 6 काउंटर संचालित हैं। ऐसे में एक काउंटर पर 400 रोगियों को दवा वितरण में परेशानी होती है। रोगियों को दवा लेने के लिए देर तक इंतजार करना पड़ता है। भीड़ के चलते कतार मे खड़े लोगों की जेब साफ हो चुकी है। हालांकि 10 दवा काउंटर बन कर तैयार हैं, लेकिन फार्मासिस्ट के अभाव में संचालन नहीं हो रहा है। अस्पताल प्रशासन ने कई बार फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए उच्चाधिकारयों को पत्र लिखे, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।
कम्पाउंडरों की कमी
बीडीएम अस्पताल में द्वितीय श्रेणी के करीब 60 कम्पाउंडर नियुक्त थे, लेकिन पिछले दिनों हुए तबादलों व पदोन्नति के बाद इनकी संख्या घट कर 38 रह गई। मौसमी बीमारियों के चलते अस्पताल के सभी वार्डों में रोगी भर्ती हैं। इससे उपचार में परेशानी होती है।
पिछले दिनों अस्पताल का आउटडोर व इनडोर
दिनांक आउटडोर इनडोर
15 2643 113
16 2346 107
17 1536 96
18 2021 107
19 1292 77
20 2516 104
21 1169 89
22 2871 126
23 2457 92


13 रेपिड एक्शन टीम गठित
मौसमी बीमारियों से पीडि़त रोगियों के लिए 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीन आने वाले गांवों में 12 व कस्बे में एक रेपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है। यह टीम किसी भी गांव में बुखार के दो से अधिक रोगी मिलने पर सर्वे करती है और बुखार से पीडि़त रोगियों का उपचार करती है। क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के बावजूद चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से चिकित्सकों को जयपुर में जीका वायरस से निपटने के लिए विशेष टीम में लगाया गया है। दांतिल, चिमनपुरा, रघुनाथपुरा व भोनावास के चिकित्सा प्रभारियों को जयपुर लगाया गया है।
इनका कहना है...
अस्पताल में इन दिनों मौसमी बीमारियों से पीडि़त रोगी अधिक आ रहे है। उपचार के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई है। नि:शुल्क दवा काउंटरों पर सभी दवाइयां उपलब्ध है। नए दवा काउण्टर शुरू करने के लिए फार्मासिस्टों की नियुक्ति के लिए विभाग को पत्र भेजे हुए हैं।
डॉ.रतिराम यादव, पीएमओ बीडीएम अस्पताल कोटपूतली