scriptWomen Safety – महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर-आइपीएस तोमर | Police serious about women safety-IPS Tomar | Patrika News
बस्सी

Women Safety – महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर-आइपीएस तोमर

सजग-सशक्त महिला अभियान कार्यक्रम में छात्राओं से छेड़छाड़ संबंधी घटनाओं को रोकने में पुलिस का सहयोग करने की अपील

बस्सीFeb 13, 2021 / 02:13 pm

Gourishankar Jodha

Women Safety - महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर-आइपीएस तोमर

Women Safety – महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर-आइपीएस तोमर

सिंवारमोड़। पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा स्कूल, कॉलेजों में महिला सुरक्षा हेतु चल रहे सजग महिला सशक्त महिला अभियान के तहत सिरसी रोड़ के बिशनावाला में अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आइपीएस रिचा तोमर के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
आइपीएस रिचा तोमर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे छेड़छाड़ संबंधी घटनाओं को रोकने में पुलिस का सहयोग करें।
सुरक्षित रहने संबंधी संदेश दिया
इस मौके पर कॉलेज निदेशक आनंद स्वरूप, आइपीएस रिचा तोमर, वैशाली नगर सहायक पुलिस आयुक्त रायसिंह बेनीवाल, करणी विहार थाना उपनिरीक्षक मंजू, कॉलेज प्राचार्या डॉ. कुसुम चौधरी, शिक्षाविद् डॉ. पदम सिंह, रामनिवास दादरवाल, नेटबॉल खिलाड़ी तेजराम ढ़ाका सहित निर्भया स्कवाइड के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर निर्भया स्कवायड टीम ने छात्राओं को जागरूक एवं सुरक्षित रहने संबंधी संदेश दिया। कॉलेज प्रशासन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुक अधिकारियों एवं निर्भया स्क्वाड टीम का स्वागत किया।

Home / Bassi / Women Safety – महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर-आइपीएस तोमर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो