scriptRace Competition : दौड़ स्पर्धा इन्होंने दिखाया दमखम | Race Competition: They showed stamina | Patrika News
बस्सी

Race Competition : दौड़ स्पर्धा इन्होंने दिखाया दमखम

अतिथियों ने कहा खेलों से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता, इसलिए नियमित खेलना चाहिए

बस्सीJan 20, 2021 / 11:08 pm

Gourishankar Jodha

Race Competition : दौड़ स्पर्धा इन्होंने दिखाया दमखम

Race Competition : दौड़ स्पर्धा इन्होंने दिखाया दमखम

आंतेला। भगतसिंह तृतीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजरंगपुरा के कर्म जोहड़ा में बुधवार को युवा नेता राजेश गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच रामनिवास मौर्य की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान अतिथियों ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इसलिए नियमित रूप से खेलना चाहिए। उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाया।
प्रथम विजेता करीरी निवासी लकी सिंह
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश कुमार नागर व भाजपा नेता महेश हलसर ने भी विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। आयोजक हीरालाल, महेंद्र व सतवीर गुर्जर ने बताया की दौड़ प्रतियोगिता में 300 युवाओं ने चार राउंड में 1600 मीटर की दौड़ की। जिसमें प्रथम विजेता करीरी निवासी लकी सिंह को 5100 रुपए, द्वितीय विजेता हरियाणा निवासी अनिल मीणा को 2100 रुपए, तीसरे स्थान पर रहे नीमकाथाना निवासी राजवीर गुर्जर को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार एव ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इन्होने किया खिलाडिय़ों को सम्मानित
इससे पहले आयोजकों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष हरिसिंह सिन्धु, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिन्धु, उप सरपंच रामेश्वर प्रसाद, रामनिवास, हरफूल कसाना, मूलचंद, मुकेश कुमार समेत कई ग्रामीण व खिलाड़ी उपस्थित थे।

Home / Bassi / Race Competition : दौड़ स्पर्धा इन्होंने दिखाया दमखम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो