scriptकोरोना के प्रकोप के बीच बारिश और ओलावृष्टि की मार | rajasthan weather rain and ole | Patrika News
बस्सी

कोरोना के प्रकोप के बीच बारिश और ओलावृष्टि की मार

दूदू में शाम को गिरे ओले

बस्सीMar 25, 2020 / 06:17 pm

vinod sharma

कोरोना के प्रकोप के बीच बारिश और ओलावृष्टि की मार

कोरोना के प्रकोप के बीच बारिश और ओलावृष्टि की मार

जयपुर. कोरोना के प्रकोप के बीच बुधवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से लोग चिंतित नजर आ रहे है। शाम को अचानक तापमान गिर गया और बारिश हुई। ओले गिरने के बाद अचानक पारा लुढ़क गया। दूदू में शाम 5 बजे अचानक कुछ इलाकों में ओले गिरना शुरू हो गए। कई इलाकों में नींबू के आकार के ओले गिरे। बुधवार शाम को दूदू क्षेत्र मौसम अचानक बदल गया। यहां तेज बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश व ओले गिरने से किसानों की खेतों में खडी फसलों व खेतों के साथ ही खलिहानों में पडी फसलों के भीगने खराब होने की आशंका है। जिसको लेकर किसान चिंतित है। दूदू के थाथोली,कचनारिया,छापरवाडा सहित आसपास के गावों में जमकर ओलावृष्टि हुई। तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले गिरे।

ओलों से फसलों को नुकसान…
क्षेत्र में धूलभरी आंधी तो ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में धरती पर सफेद ओलों की चादर बिछ गई। क्षेत्र में कुदरत ने कहर बरपाया। जिससे किसान अपनी किस्मत को कोस रहे है। यहां शाम को निम्बू के आकार के ओले गिरे। ओले गिरने से खेतों में पकाव पर खड़ी चना, सरसों, गेहूं की फसलों में नुकसान हुआ है।

Home / Bassi / कोरोना के प्रकोप के बीच बारिश और ओलावृष्टि की मार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो