scriptसाबरमती आश्रम से राजघाट तक अनूठी रैली | Rally from Sabarmati Ashram to Rajghat | Patrika News
बस्सी

साबरमती आश्रम से राजघाट तक अनूठी रैली

राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय सेना के अद्र्व सैनिक बल आरएएफ की साइकिल रैली, आरएएफ की साइकिल रैली का गाडोता ग्राम में स्वागत

बस्सीSep 26, 2020 / 11:40 pm

Gourishankar Jodha

साबरमती आश्रम से राजघाट तक रैली

साबरमती आश्रम से राजघाट तक रैली

बिचून। राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय सेना के अद्र्व सैनिक बल आरएएफ द्वारा साबरमती आश्रम अहमदाबाद गुजरात से राजघाट नई दिल्ली तक निकाली जा रही साइकिल रैली का शनिवार को गाडोता ग्राम में स्थित राज्य आपदा प्रतिसाद दल एसडीआरएफ कैम्पस में स्वागत किया गया।
रैली में 18 साइकिल यात्री भारत सरकार द्वारा आयोजित फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत इस यात्रा से देशवासियों को फिट रहने का संदेश दे रहे हैं।
साइकिल रैली का स्वागत समारोह

ग्राम पंचायत गाडोता सरपंच शिवजी राम खुर्डिया ने बताया कि साइकिल रैली के स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना एवं विशिष्ट अतिथि जीएल मीना डीआईजी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, कमाण्डेंट प्रवीणकुमारसिंह आरएएफ, साइकिल रैली कमाण्डर केके पाण्डे, एसडीआएफ मुख्यालय कमाण्डेंट डॉ. अमृता धवन एवं ग्राम पंचायत गाडोता सरपंच शिवजीराम खुर्डिया ने यात्रा का स्वागत किया।
खेल मंत्री से स्टेडियम की मांग
सैनिकों की साइकिल यात्रा का रात्रि विश्राम ग्राम गाडोता स्थित राज्य आपदा प्रतिसाद दल एसडीआरएफ कैम्पस में होगा। सरपंच खुर्डिया ने बताया कि कार्यक्रम में जाते समय खेल मंत्री अशोक चांदना का गाडोता ग्राम के बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत गाडोता सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान को जिला स्तरीय खेल स्टेडियम घोषित करने की मांग की, जिस पर खेल मंत्री ने शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Home / Bassi / साबरमती आश्रम से राजघाट तक अनूठी रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो