27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारियों के फेर में राजस्व कार्यों में हो रही देर, 18 पटवारी के भरोसे 114 गांवों का काम

पटवारियों को एक से अधिक पटवार सर्किल का चार्ज होने से अधिकतर एक पटवार घर के कार्य दिवस में ताले लटके होते है। ऐसे में लोगों को राजस्व सहित आवश्यक कार्यों के लिए भटकना पड़ता है।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jan 05, 2025

patwari rajasthan

रिक्त पद के चलते पटवार घर के लटका ताला।

गांवों में विकास की धूरी समझी जाने वाले पटवारियों के पद रिक्त होने से लोगों के काम समय पर नहीं हो पा रहे है। विराटनगर तहसील क्षेत्र में पटवारियों के 24 पद स्वीकृत है। इनमें 6 पद लम्बे समय से रिक्त है। पटवारियों को एक से अधिक पटवार सर्किल का चार्ज होने से अधिकतर एक पटवार घर के कार्य दिवस में ताले लटके होते है। ऐसे में लोगों को राजस्व सहित आवश्यक कार्यों के लिए भटकना पड़ता है। विराटनगर तहसील क्षेत्र में 18 पटवारी ही 24 पटवार मंडलों के अधीन 114 गांवों में राजस्व सहित अन्य कार्य देख रहे है। इनमें एक पटवारी कार्यालय में कार्य संभाल रहा है। तहसील के लोग सभी प्रकार के राजस्व कार्यों के लिए 18 पटवारियों पर निर्भर है। हलका पटवारी का पद रिक्त होने से लोगों को जाति व मूल निवास, जमीन की नाप जोख, भू, सपरिवर्तन, नामांकन सहित कई आवश्यक कार्यों के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते है। सरकार ने काम में पारदर्शिता और सार्वजनिक जबावदेही बढ़ाने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम भी लागू कर रखा है। विभागीय अनदेखी से खुद के काम की गारंटी अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। नियमानुसार तहसील में राजस्व संबंधी अधिकांश कार्यों के निस्तारण की निश्चित समय अवधि होती है व उसी नियत तिथि में कार्य निस्तारण का प्रावधान है। संबंधित कार्यों में पटवारी की अहम भूमिका होने से लोगों के कार्य विलम्ब से हो रहे है। अतिआवश्यक राजस्व कार्यों में देरी से ग्रामीणों को परेशानी होती है।

एक पटवारी को कई गांवों का जिम्मा
आंतेला व भाबरू गिरदावर सर्किल में करीब 30 गांवों में राजस्व संबंधी कार्यों का जिम्मा महज 3 पटवारी पर निर्भर है। अधिकांश पटवारियों को एक से अधिक पटवार सर्किल का अतिरिक्त कार्यभार है। इससे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे है और लोगों का समय पर राजस्व कार्यों का निस्तारण नहीं हो पाता है। बजरंगपुरा पटवार मंडल में कार्यरत पटवारी अमरचंद मीणा को पटवार हलका भाबरू सहित करीब 11 गांवों की राजस्व कार्यों का जिम्मा दे रखा है। वहीं ढाणी गैसकान में कार्यरत पटवारी देशराज यादव को कोसों दूर बागावास अहिरान सर्किल सहित 8 गांवों का चार्ज दे रखा है। इधर, जयसिंहपुरा पटवारी महेन्द्र यादव को छातोली पटवार हल्का सहित करीब 10 गांवों के राजस्व कार्यों की जिम्मेदारी दे रखी है।

यहां पद रिक्त
विराटनगर तहसील में बागावास अहिरान, भाबरू, छीतोली, बागावास चौरासी, विराटनगर सहित पटवारियों के 6 पद रिक्त है। ऐसे में अधिकांश पटवारियों के पास दो से अधिक पटवार मंडल का अतिरिक्त कार्यभार है। पुरावाला में कार्यरत पटवारी सुभाष लील को विराटनगर, बागावास चौरासी पटवार मंडल का विनोद वर्मा और जोधूला पटवार मंडल का अल्का को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है। इसके अलावा गिरदावर के स्वीकृत 6 पदों में गिरदावर के 2 पद रिक्त है। तहसील कार्यालय में भू अभिलेख शाखा में चतुर्थ श्रेणी सहायक कर्मचारियों के 2 पद लंबे समय से रिक्त है। जिनका कार्य तहसील कार्यालय में कार्यरत कार्मिक ही देख रहे है। ऐसे हालात में तहसील प्रशासन के कार्य रामभरोसे है।

इधर भी हालात जस के तस
विभागीय जानकारी अनुसार तहसील कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ लिपिक कलक्ट्रेट में प्रतिनियुक्ति पर है और एक कनिष्ट लिपिक को एसडीएम कार्यालय में लगा रखा है। इनके अलावा तहसील में कार्यरत 6 चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों में से दो कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर है। इससे राजस्व नकल, न्यायालय की तामिल सहित संबंधित कई कार्य प्रभावित होते है।

इनका कहना है…
तहसील में पटवारियों के 6 पद रिक्त है। हालांकि आमजन के राजस्व संबंधी कार्यों का त्वरित निस्तारण का पूरा प्रयास किया जा रहा है। पटवारियों के रिक्त पदों के बारे में जिला कलक्टर को अवगत कराया जाएगा।
लालाराम यादव, तहसीलदार, विराटनगर