scriptसर्दी में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान | Rural troubled by drinking water crisis in winter | Patrika News
बस्सी

सर्दी में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान

जलदाय विभाग की ओर से लाखों रुपए की लागत से बनी पेयजल टंकी जलापूर्ति के अभाव में नाकारा

बस्सीDec 17, 2020 / 10:52 pm

Gourishankar Jodha

सर्दी में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान

सर्दी में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान

महलां। जलदाय विभाग की कांसेल में बनी पेयजल टंकी नाकारा होने से ग्रामीणों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय धर्मेंद्र स्वामी, ओमपुरी, सायर मीणा आदि ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के समीप जलदाय विभाग की ओर से लाखों रुपए की लागत से बनी पेयजल टंकी जलापूर्ति के अभाव में नाकारा हो रखी है।
लोगों का आरोप है कि पेयजल टंकी में जलापूर्ति के लिए बने बोरिंग की देखभाल के अभाव में आपूर्ति नहीं होने से टंकी रीती हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को महंगे दामों में निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है।
जल संकट का निराकरण कराने का प्रयास
वही बीसलपुर जलापूर्ति भी नियमित नहीं होने से जल संकट की समस्या बनी हुई है। इधर, सरपंच किशनलाल गुर्जर ने बताया कि जलदाय विभाग की बनी पेयजल टंकी को सुचारू करने के लिए जल प्रदाय योजना के अधिकारियों को अवगत कराकर जल संकट का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे।
बीसलपुर जलापूर्ति नियमित नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी
वहीं शेरपुरा में बीसलपुर जलापूर्ति नियमित नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों को महंगे दामों में निजी टैंकरों से पानी खरीदना मजबूरी बना हुआ है। स्थानीय कालूराम थौरी, बजरंगलाल जाट ने बताया कि जलदाय विभाग एवं बीसलपुर परियोजना के अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्राम शेरपुरा में जलापूर्ति नियमित नहीं हो रही है। करीब 2 दिन के अंतराल से आपूर्ति की जाती है वह भी बीसलपुर के बने प्वाइंटों पर कम प्रेसर आने के चलते पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे पॉइंट नाकारा होने के साथ शोपीस बन रखे हैं। लोगों का आरोप है कि ग्राम में लगे एकल बिंदु बोरिंग एवं हेडपंप जलस्तर गिरने से नाकारा होते दिखाई दे रहे हैं।
कंडेरियों की ढाणी में पेयजल संकट
बिचून. राजस्व गांव कंडेरियों की ढाणी में पिछले 1 साल से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। 1 साल से एक हैंडपंप खराब है वहीं पिछले 1 माह से दो हैंडपंप भी नाकारा हो गए हैं। पानी छोड़ गए हैं वह सिर्फ हवा फेंक रहे हैं बीसलपुर का पानी 7 दिन में एक बार आता है जिससे लोगों को महंगे दामों में टैंकरों से जलापूर्ति करनी पड़ रही है। इस संबंध में बीसलपुर अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। ग्रामीण दुर्गानारायण, ताराचंद, रामअवतार, मूलचंद तेज प्रकाश आदि ने बताया कि पेयजल संकट के समाधान के लिए प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो