scriptSharad Purnima Festival : आज बटेगी यहां औषधीय खीर | Sharad Purnima Festival: Kheer will be distributed today | Patrika News
बस्सी

Sharad Purnima Festival : आज बटेगी यहां औषधीय खीर

शरद पूर्णिमा पर शनिवार को ठाकुरजी को धवल पोशाक धारण कराई जाएगी, खेड़ापति बालाजी धाम स्थित मंदिर में देर शाम महाआरती के बाद प्रसादी का आयोजन

बस्सीOct 30, 2020 / 11:09 pm

Gourishankar Jodha

Sharad Purnima Festival : आज बटेगी यहां औषधीय खीर

Sharad Purnima Festival : आज बटेगी यहां औषधीय खीर

कालवाड़। शरद पूर्णिमा महोत्सव पर शनिवार को क्षेत्र के दक्षिणमुखी बालाजी धाम हाथोज, रामकुटिया धाम, जयरामपुरा के जुगजीवण बाबा दादर धाम सहित धार्मिक स्थलों पर अनुष्ठान होंगे। हाथोज बालाजी धाम पर स्वामी बाल मुकुंदाचार्य के सान्निध्य में श्रद्धालुओं को औषधीय युक्त खीर का वितरण होगा।
शरद पूर्णिमा पर शनिवार को ठाकुरजी को धवल पोशाक धारण कराई जाएगी। खेड़ापति बालाजी धाम स्थित मंदिर में देर शाम महाआरती के बाद प्रसादी का आयोजन होगा। पुजारी बाबूलाल, देवकीनंदन, राजेन्द्र व सर्वेश्वर पारीक ने बताया कि चांदनी रात में ठाकुरजी को खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा। कस्बे के मंदिर सीतारामजी सहित अन्य देवालयों में भी महोत्सव सादगी से मनाया जाएगा।
मंदिरों व घर-घर में मनाई औषधि युक्त खीर
नरेना कस्बे में शरद पूर्णिमा महोत्सव कोरोना महामारी के कारण सोशल-डिस्टेसिंग रखते हुए मंदिरों व घर-घर में धुमधाम से मनाया। रघुनाथजी महाराज मंदिर के पुजारी पंडित कैलाश शास्त्री ने बताया कि शरद पूर्णिमा महोत्सव कोरोना महामारी के चलते सुक्ष्म रूप से मनाया गया। रात्रि 12 बजे औषधि युक्त खीर बनाकर भगवान के भोग लगाकर वितरित की गई। कोरोना के चलते घर-घर में लोगों ने खीर बनाकर प्रसादी ली।
शरद पूर्णिमा पर धार्मिक आयोजन आज
करणसर। क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर शनिवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव पर अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। निर्भय आश्रम पर संत प्रहलाद नारायण बापू, रामजीपुरा कलां के भृतहरि आश्रम पर संत सुजानाथ महाराज, हरिओम आश्रम पर मुनि रामसुखदास महाराज, डूंगरीकलां गांव की जयरामपुरी बाबा तपोस्थली पर थानापति संत हीरापुरी महाराज, मठ आश्रम में संत भगवानपुरी महाराज, खिरवा-लक्ष्मीपुरा स्थित काबरिया हनुमान मंदिर में पुजारी शंकरदास स्वामी, डूंगरी खुर्द संत बाबा आश्रम पर संत भगवानदास महाराज, हरसोली रघुनाथ मंदिर मेंं संत प्रवचन, भक्ति संध्या व प्रसादी वितरण कार्यक्रम होगा। भगवान के खीर का भोग लगाया जाएगा। इधर केशा का बास के रघुनाथ मंदिर, रामजीपुरा खुर्द के सीतारामजी के मंदिर, भैंसलाना के जालवालें बालाजी मंदिर, बाघावास के आकाशी वालें बालाजी मंदिर, जूनसिया के नृसिंह भगवान के मंदिर व देवलिया के संत कबीर आश्रम सहित क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर भी पूर्णिमा पर अनेक धार्मिक आयोजन होगे।

Home / Bassi / Sharad Purnima Festival : आज बटेगी यहां औषधीय खीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो