scriptनाडा मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण | Surprise inspection of NADA MNREGA works | Patrika News
बस्सी

नाडा मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण

ग्राम पंचायत सरपंचों ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर दिए मेट को दिशा निर्देश

बस्सीDec 24, 2020 / 11:07 pm

Gourishankar Jodha

नाडा मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण

नाडा मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण

बिचून। ग्राम पंचायत हिरनोदा सरपंच मंजू देवी तथा कनिष्ट सहायक ऋतुराज सैनी ने सार्वजनिक तालाब ख्ुादाई कार्य फाटक वाला नाडा एवं सार्व तलाई खुदाई कार्य जाखडों का नाडा मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत झरना सरपंच नीतू प्रभु जांगिड, उपसरपंच रामनिवास शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सुगनचन्द शर्मा, मनरेगा सचिव मुकेशकुमार शर्मा एवं वार्ड पंचों ने सार्वजनिक तलाई खुदाई कार्य झरना में मनरेगा कार्य पर जाकर मेट प्रेमलाल शर्मा व मनभर देवी को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपसरपंच शर्मा, वार्ड पंच सुमन मीणा, राजेश मीणा, मनरेगा सहायक शर्मा साथ थे। शर्मा ने श्रमिकों को गु्रप बनाकर टास्क के अनुसार कार्य करने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, मास्क लगाकर रहने को कहा।
सुधार के दिए निर्देश
इसी प्रकार ग्राम पंचायत उगरियावास सरपंच गुलाबदेवी कुमावत, पूर्व सरपंच सीताराम कुमावत व हल्का पटवारी ने उगरियावास ग्राम के मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। श्रमिकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के साथ टास्क के अनुसार पूरा काम करने को कहा। ग्राम पंचायत मोखमपुरा सरपंच रामजीलाल चौधरी ने मोखमपुरा, केरिया, बासडा व जेवलियां की ढाणी में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर श्रमिकों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

Home / Bassi / नाडा मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो