scriptशिक्षकों ने स्कूल विकास के लिए दान की राशि | Teachers donated amount for school development | Patrika News
बस्सी

शिक्षकों ने स्कूल विकास के लिए दान की राशि

शिक्षक दिवस मनाया

बस्सीSep 06, 2021 / 07:52 pm

Rakhi Hajela

शिक्षकों ने स्कूल विकास के लिए दान की राशि

शिक्षकों ने स्कूल विकास के लिए दान की राशि


जयपुर।
राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय गांधीनगर में सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया गया।इस अवसर पर शिक्षकों ने मिलकर केक काटा और उन्हें उनकी प्रतिभा के मुताबिक टाइटल दिए गए। इस दौरान स्कूल की संस्था प्रधान कुमुद शर्मा ने ३१ हजार रुपए की राशि और स्कूल के अन्य स्टाफ ने ४४ हजार ७५० रुपए की राशि मिलकर स्कूल के विकास के लिए स्वेच्छा से दी। इस राशि से स्कूल के १४ कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, इनवर्टर और स्मार्ट बोर्ड खरीद जाएंगे।जिससे शिक्षकों को ऑनलाइन क्लासेज लेने में सुविधा होगी तथा विद्यार्थियों को कंप्यूटर सीखने में मदद मिलेगी।
30 शिक्षकों का हुआ सम्मान

बागड़ा सोशल ग्रुप की ओर से बागड़ा ब्राह्मण गुरुजन सम्मान 2021 एक होटल में आयोजित किया गया। समारोह में बागड़ा ब्राह्मण समाज के 30 एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और प्रिंसिपल पद पर कार्यरत को सम्मानित किया गया। इस समारोह में सभी गुरुजनों को शाल और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि नालको भुवनेश्वर के एक्स सीईओ बजरंग लाल बागड़ा थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश शर्मा एवं शंकर लाल पतालिया थे। कार्यक्रम में समाज के शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास विषय पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया। कार्यशाला मे उपस्थित सभी गणमान्य अथितियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Home / Bassi / शिक्षकों ने स्कूल विकास के लिए दान की राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो