Traffic Department Strict : नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की घेराबंदी
जयपुर-चौमूं राजमार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बिना मास्क और हेलमेट ओवर स्पीड वाहन चालकों के बनाए चालान

रामपुरा-डाबड़ी। यातायात विभाग की इन दिनों सख्ती के चलते यातायात नियमों के उल्लंघन करते वाहन चालकों की सामत आए हुई है। अलग-अलग जगह ऐसे की नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की नाकाबंदी कर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर पुलिस ने वाहन चालकों के चालान काटे, तो कई चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। जयपुर-चौमंू राजमार्ग पर पुलिस ने अलग-अलग जगह नाकाबंदी करके बिना मास्क व बिना हेलमेट तथा ओवर स्पीड वाले वाहन चालकों के चालान काटे।
ओवर स्पीड वाले को धरा
चौमूं थाने के एसआई बेगाराम ने टाटियावास टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच करके बिना मास्क व बिना हेलमेट तथा ओवर स्पीड वाले वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
बिना हेलमेट निकले तो धराए
इसी प्रकार हरमाड़ा थाना अधिकारी रविंद्रप्रताप के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने नाकाबंदी कर बिना हेलमेट व बिना कागजात वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई चालान काटे।
अब पाइए अपने शहर ( Bassi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज