scriptब्यूटी टिप्स: ऎसे दूर करें चेहरे के अनचाहे बाल | Beauty Tips: How to remove face hair | Patrika News
सौंदर्य

ब्यूटी टिप्स: ऎसे दूर करें चेहरे के अनचाहे बाल

चेहरे पर बाल, देखने में
अच्छे नहीं लगते, इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय आपके लिए काफी मददगार
साबित हो सकते हैं

Jul 05, 2015 / 11:41 am

सुनील शर्मा

Beautiful Girl Miranda Kerr

Beautiful Girl Miranda Kerr

चेहरे पर बाल, देखने में अच्छे नहीं लगते। इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ ऎसे उपाय आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं

बेसन का पेस्ट- एक कटोरी मे आधा चम्मच बेसन, आधा चम्मच दूध, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच मलाई लें। इन सबको एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। 25 मिनट बाद चेहरे को धो लें। यह चेहरे से अनचाहे बाल को दूर करने मदद करेगा।

नीम पेस्ट- एक कटोरे में सूखी नीम की पत्तियां या नीम पाउडर और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं।

शहद – दो चम्मच कच्चे आलू का रस, रातभर भिगोई और पिसी हुई अरहर की दाल, चार चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं और जब सूख जाएं तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह चेहरे के बालों को हटाने में मदद करने के अलावा चेहरे पर चमक बनाए रखने में भी मददगार साबित होगा।

आप कितना भी सुंदर क्यों न हो पर अगर आपके चेहरे पर बाल हैं तो चेहरे की सुंदरता कम लगती है। इन्हें दूर करने के लिए किसी बाहरी दवाई की जरूरत नहीं बल्कि आपकी रसोई में ही इसका उपचार मिल जाएगा जो आपके चेहरे से बालों को हटाने में सहायक रहेगा।

Home / Health / Beauty / ब्यूटी टिप्स: ऎसे दूर करें चेहरे के अनचाहे बाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो