scriptWINTER CARE: सर्दियों में ऎसे करें ड्राई स्किन की देखभाल | WINTER CARE: Dry Skin Care Tips for Winter | Patrika News
सौंदर्य

WINTER CARE: सर्दियों में ऎसे करें ड्राई स्किन की देखभाल

सर्दियों में स्किन की समस्याओं से बचने के लिए हमें देर तक नहीं नहाना चाहिए और साबुन की जगह मॉयश्चराइजिंग क्लींजर का प्रयोग करना चाहिए 

glowing skin-3

glowing skin-3

नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऎसे में त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सर्दियों में देर तक नहाने से बचें और साबुन की जगह मॉयश्चराइजिंग क्लींजर का प्रयोग करें। यह कहना है एक विशेषज्ञ का।

शहर के इन्हैंस क्लीनिक्स की त्वचा रोग विशेषज्ञ और प्रबंध निदेशक आकृति मेहरा आने वाली सर्दियों के लिए त्वचा की देखभाल के लिए कुछ उपाय बता रही हैं।

-इस मौसम में देर तक नहाने से बचना चाहिए। साथ ही साबुन का प्रयोग कम से कम करना चाहिए और स्क्रब का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

-नहाने का समय 10 मिनट से अधिक न रखें और इसके लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें।

-साबुन की जगह मॉयpराइजिंग क्लींजर का प्रयोग करें। ये त्वचा को रूखा नहीं बनाते और नुकसान नहीं पहुंचाते। अत्यंत रूखी त्वचा के लिए साबुन रहित क्लींजर का प्रयोग करें।

Home / Health / Beauty / WINTER CARE: सर्दियों में ऎसे करें ड्राई स्किन की देखभाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो